प्रेस क्लब हरोली की नई कार्यकारिणी गठित, नरायण प्रभाकर बने अध्यक्ष

ऊना/हरोली । राजवीर दीक्षित

(Press Club Haroli Elects New Executive, Narayan Prabhakar as President)प्रेस क्लब हरोली की नई कार्यकारिणी का गठन रविवार को प्रेस क्लब टाहलीवाल भवन में आयोजित बैठक में संपन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता क्लब के मुख्य संरक्षक दिनेश गौतम ने की। इस मौके पर सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से वरिष्ठ पत्रकार नरायण प्रभाकर को क्लब का अध्यक्ष चुना, जबकि नवीन महें को महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

नवनियुक्त अध्यक्ष नरायण प्रभाकर ने पद संभालते ही सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि वे प्रेस क्लब की गरिमा को बनाए रखते हुए संगठन के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने अपने संबोधन में स्पष्ट किया कि प्रेस क्लब हरोली क्षेत्र में एकजुटता के साथ कार्य करेगा तथा आने वाले समय में समाजहित के कार्यक्रमों के निर्णय सभी पत्रकार साथियों की सहमति से लिए जाएंगे।

Video देखें: बरसात में स्लिप हो गया ट्रक ट्राला, राज्यमार्ग पर बन गया अवरोधक @ नंगल

प्रभाकर ने यह भी घोषणा की कि जल्द ही प्रेस क्लब की ओर से समाजसेवा से जुड़े कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और क्लब की नई कार्यकारिणी की आधिकारिक घोषणा भी निकट भविष्य में कर दी जाएगी। करीब 25 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय नरायण प्रभाकर के अनुभव और नेतृत्व से क्लब को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Video देखें: भाखड़ा-नंगल डैम,पहुंची CISF,ओलिंडा होगा पक्का ठिकाना,फिलहाल ऑडिटोरियम में बनाया गया अस्थायी आशियाना

इस अवसर पर अश्वनी प्रभाकर, नरेश सिंघा, सुलेंद्र सिंह चोपड़ा, राजीब राणा और पंकज चोपड़ा सहित कई वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे। बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई, जिसमें सभी ने क्लब की मजबूती और सामाजिक योगदान को लेकर अपने विचार साझा किए।

Video देखें: हिमाचल के ऊना में हो गई बड़ी घटना,गाड़ी छोड़ 4 फरार,2 काबू आये।

Video देखें: लापरवाह पुलिस-बेलगाम व्यवस्था-दावे बड़े बड़े-नतीजा शून्य,करो शेयर व Like पहुंचे आप की बात सरकार तक।