भाखड़ा व नंगल बांध की सुरक्षा आज से CISF के हवाले,118 पुलिसकर्मी सहित DSP हटेंगे,जाने सारी जानकारी

नंगल । राजवीर दीक्षित

(CISF to Handle Security of Bhakra & Nangal Dams from Today)देश के रणनीतिक दृष्टि से बेहद अहम भाखड़ा व नंगल बांधों की सुरक्षा व्यवस्था में आज मध्यरात्रि से बड़ा बदलाव होने जा रहा है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) इन दोनों बांधों की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी आधिकारिक रूप से संभाल लेगा।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

सूत्रों ने द टारगेट न्यूज़ को बताया कि CISF अब नंगल बांध के दाहिने व बाएं किनारों के साथ-साथ जल नियंत्रण गेटों की सुरक्षा भी अपने हाथ में ले लेगा। अब तक नंगल बांध की सुरक्षा पंजाब पुलिस के पास थी।
सूत्रों के अनुसार, नंगल बांध पर तैनात पंजाब पुलिस कर्मियों को अपेक्षाकृत कम महत्व वाली जगहों पर भेजा जाएगा। इनमें गंगूवाल व कोटला पावर हाउस तथा किरतपुर साहिब के पास लोहेड़ खड्ड गेट शामिल हैं।

नंगल बांध मई में उस समय सुर्खियों में रहा था जब मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धरना देकर पंजाब कोटे से हरियाणा को अतिरिक्त पानी छोड़ने से BBMB अधिकारियों को रोक दिया था।

Video देखें: मंजूरी न मिलने से करोड़ो रुपए का बह गया मकान व कारोबार।

हिमाचल पुलिस को भी मिलेगी राहत
सूत्रों ने बताया कि CISF केवल नंगल ही नहीं बल्कि भाखड़ा बांध की सुरक्षा भी आज रात से अपने हाथ में ले लेगा। इसके साथ ही, भाखड़ा बांध पर तैनात हिमाचल पुलिस के 180 में से 115 पुलिसकर्मियों को आज रात BBMB ड्यूटी से मुक्त किया जा रहा है।

Video देखें: बरसात के नुकसान से निपटने के लिए मंत्री हरजोत सिंह बैंस टीम उतरी मैदान में।

बाकी हिमाचल पुलिस के जवान भाखड़ा बांध की ओर जाने वाले रास्तों पर पुलिस नाकों की सुरक्षा की ड्यूटी निभाते रहेंगे। पंजाब पुलिस कर्मियों को पूरी तरह BBMB से नहीं हटाया जा रहा है, बल्कि उन्हें अपेक्षाकृत कम महत्वपूर्ण स्थलों पर स्थानांतरित किया जा रहा है।

Video देखें: वाहेगुरु जी 🙏पंजाब पर अपनी कृपा बनाये रखें

CISF के सुरक्षा संभालने के बाद पंजाब का बांधों पर सीधा नियंत्रण बहुत कम हो जाएगा।
सूत्रों ने बताया कि फिलहाल हिमाचल और पंजाब पुलिस के DSP स्तर के अधिकारी, जो BBMB में कमांडेंट के तौर पर तैनात हैं, उन्हें कुछ समय के लिए यथावत रखा गया है, ताकि प्रशासनिक कार्य में संतुलन बना रहे और बदलाव सुचारू रूप से हो सके।
यह कदम बांध सुरक्षा को पेशेवर व राजनीतिक दबाव से मुक्त करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

Video देखें: कोशिश करने वालो की कभी हार नही होती @हरजोत सिंह बैंस

Video देखें: बरसात में स्लिप हो गया ट्रक ट्राला, राज्यमार्ग पर बन गया अवरोधक @ नंगल