सोना-चांदी की कीमतों में बंपर उछाल, निवेशकों की बढ़ी चिंता।

नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Gold-Silver Prices Soar, New Records in Domestic and Global Markets)देश और दुनिया के सर्राफा बाजार में इस समय सोना-चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। घरेलू स्तर पर जहां सोना नए-नए रिकॉर्ड बना रहा है, वहीं चांदी के भाव भी लगातार बढ़त दर्ज कर रहे हैं। आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने ने एक और नया रिकॉर्ड बना लिया। खबर लिखे जाने के समय सोना 1,06,111 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। वहीं, चांदी 1,24,536 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रही थी। मंगलवार को ऊंचाई छूने के बाद आज चांदी के वायदा भाव हल्की नरमी के साथ खुले, लेकिन फिर भी मजबूती बनाए हुए हैं।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना और चांदी तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। कॅामेक्स (COMEX) पर सोना 3,600 डॉलर प्रति औंस पर खुला, जबकि पिछली बंद कीमत 3,592.20 डॉलर थी। थोड़ी देर के कारोबार में सोना 3,597.20 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया। इस साल सोने ने अब तक 3,616.90 डॉलर का उच्चतम स्तर छुआ है। इसी तरह, चांदी भी तेजी के साथ कारोबार कर रही है। कॅामेक्स पर चांदी 41.15 डॉलर पर खुली और खबर लिखे जाने के समय यह 0.19 डॉलर की बढ़त के साथ 41.26 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही थी।

Video देखें: Bhakra Dam खतरे के निशान से 2 फीट कम

लगातार बढ़ती कीमतों ने निवेशकों और ग्राहकों दोनों की चिंता बढ़ा दी है। विशेषज्ञों का कहना है कि मौजूदा वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं और डॉलर में कमजोरी की वजह से कीमती धातुओं में तेजी बनी हुई है। आने वाले दिनों में भी सोना-चांदी की कीमतें ऊंचाई छू सकती हैं।

Video देखें: रास्ता भूल गए युवक को आधी रात में खोजने पानी मे उतरी कमलप्रीत सैनी की टीम।

Video देखें: कोशिश करने वालो की कभी हार नही होती @हरजोत सिंह बैंस