ऊना। राजवीर दीक्षित
(Una girl missing after visit to market, police launch search)ऊना ज़िले के गगरेट थाना क्षेत्र में बढेड़ा राजपूतां गांव की 19 वर्षीय युवती सानिया वर्मा रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई है। परिजनों के अनुसार सानिया 13 सितंबर को दोपहर किताबें लेने ऊना गई थी, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटी। लगातार कॉल करने पर भी फोन रिसीव नहीं हुआ और बाद में स्विच ऑफ हो गया।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
परिजनों ने पहले रिश्तेदारों और आसपास में खोजबीन की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो गगरेट पुलिस को शिकायत दी गई। एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है। सानिया के पिता मुकेश कुमार वर्मा बिजली विभाग में जूनियर असिस्टेंट हैं और वर्तमान में मनाली में तैनात हैं, जबकि युवती ऊना में आईटीआई (इलेक्ट्रिशियन ट्रेड) की पढ़ाई कर रही थी।