नंगल। राजवीर दीक्षित
(Harjot Singh Bains Extends Financial Help to Flood-Affected Family in Manakpur)पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बाढ़ प्रभावित मानकपुर गांव के एक जरूरतमंद परिवार को 20,000 रुपये की आर्थिक सहायता देकर राहत पहुंचाई। बैंस ने वादा किया कि उनका ऑपरेशन राहत लगातार जारी रहेगा और हर प्रभावित परिवार तक मदद का हाथ बढ़ाया जाएगा।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
बैंस ने हाल ही में अपने हलके के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पाया कि कई परिवार त्रासदी का गहरा शिकार हुए हैं और उनके पास सिर पर छत तक नहीं बची। ऐसे परिवारों के लिए वे अपने रिश्तेदारों, सहयोगियों और टीम सदस्यों के साथ तन-मन-धन से सेवा कर रहे हैं। पिछले कई हफ्तों से वे खुद बाढ़ प्रभावित इलाकों की कमान संभाले हुए हैं और हर दौरे पर जरूरतमंद परिवारों की त्वरित मदद सुनिश्चित कर रहे हैं।
Video देखें: नंगल पुलिस ने काबू कर लिया एक युवक,जाने वजह।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से राहत न मिलने के बावजूद पंजाब सरकार ने बाढ़ पीड़ितों की सहायता का जिम्मा उठाया है। इस समय सबसे बड़ी जरूरत तात्कालिक सहायता की है और पंजाब सरकार तथा स्वयंसेवी टीमें इसे पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Video देखें: पंजाब रोडवेज का कंडक्टर रहस्मयी हालत में हुआ गायब,पुलिस ने 3 एंगल से शुरू की जांच।
बैंस ने कहा कि पंजाब के लोग अपनी दरियादिली और समाज सेवा की भावना के लिए जाने जाते हैं। जरूरतमंदों तक हर आवश्यक सामग्री पहुंचाना मानवता का धर्म है और इसी सोच के साथ उनकी टीम लगातार काम कर रही है। नंगल और गंभीरपुर में चल रहे राहत कैंपों में प्रभावित परिवारों के लिए उचित सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।