शिमला। राजवीर दीक्षित
(Kangana Targets Ministers Amid Himachal Crisis)हिमाचल प्रदेश में लगातार आपदाओं से जूझ रही जनता की परेशानियों को लेकर मंडी से सांसद कंगना रनोट ने एक बार फिर प्रदेश सरकार पर हमला बोला है। कुल्लू जिले के मणिकर्ण और लग वैली के दौरे के दौरान कंगना ने आपदा प्रभावित लोगों से मुलाकात की और राहत सामग्री बांटी।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
इस मौके पर उन्होंने सीधे-सीधे PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर तंज कसते हुए कहा कि जब सड़कें महीनों से खस्ताहाल हैं और जनता परेशान है, तब मंत्री और अफसर या तो शादी-ब्याह और हनीमून में व्यस्त हैं या विदेश सैर पर निकले हुए हैं।
Video देखें: HDFC बैंक कर्मचारी का ऑडियो वायरल, शहीदों पर आपत्तिजनक टिप्पणी।
कंगना ने अफसरशाही को भी कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि “बजट होने के बावजूद सड़कों की बहाली नहीं हो रही, अधिकारी दफ्तरों तक ही सीमित हैं, जमीन पर कोई काम नहीं दिख रहा।” उन्होंने कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार में डूबे होने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह जनता के साथ धोखा है।
Video देखें: हिमाचल विश्विद्यालय में गु+ट आपस में ल+ड़ पड़े।
गौरतलब है कि कंगना ने लोकसभा चुनाव में विक्रमादित्य को हराया था और तब से दोनों नेताओं के बीच राजनीतिक टकराव जारी है। कुल्लू दौरे के दौरान कंगना ने एक बार फिर विपक्षी नेताओं को कठघरे में खड़ा कर यह संदेश देने की कोशिश की कि आपदा की घड़ी में सरकार और प्रशासन जनता की अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर पा रहा है।