चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Amul Slashes Prices on 700+ Products from Sept 22)उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। देश की सबसे बड़ी डेयरी कंपनी गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF), जो अमूल ब्रांड का संचालन करती है, ने घोषणा की है कि 22 सितंबर 2025 से उसके 700 से अधिक उत्पादों की कीमतें घटा दी जाएंगी। यह कदम हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी दरों में की गई कटौती के बाद उठाया गया है, ताकि उपभोक्ताओं को इसका सीधा लाभ मिल सके।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
नई दरों के अनुसार, अमूल घी (1 लीटर) ₹650 से घटकर ₹610, अमूल मक्खन (100 ग्राम) ₹62 से घटकर ₹58, पनीर ब्लॉक (1 किलो) ₹575 से घटकर ₹545, और टोंड दूध (1 लीटर) ₹77 से घटकर ₹75 में मिलेगा। इसी तरह गोल्ड दूध (1 लीटर) ₹83 से घटकर ₹80 कर दिया गया है।
Video देखें: नरिंदर मोदी का जीवन देश सेवा को समर्पित : गवर्नर गुलाब चंद कटारिया।
इसके अलावा आइसक्रीम, चॉकलेट, फ्रोज़न स्नैक्स, बेकरी आइटम, मूंगफली स्प्रेड और कंडेंस्ड मिल्क जैसे कई अन्य उत्पादों पर भी उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। हालांकि, पाउच वाले दूध पर पहले से ही जीएसटी शून्य होने के कारण इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।
Video देखें: ऊना-नंगल-चंडीगढ़ मुख्य मार्ग पर हुए सड़क हादसे का दृश्य।
विशेषज्ञों का मानना है कि इन कटौतियों से न केवल उपभोक्ताओं को फायदा होगा बल्कि उत्पादों की खपत भी बढ़ेगी। अमूल का सहकारी ढांचा किसानों और उपभोक्ताओं दोनों तक लाभ पहुँचाने में सक्षम है, जिससे दूध उत्पादकों को भी परोक्ष रूप से फायदा मिलेगा।
कुल मिलाकर, अमूल की यह पहल रोज़मर्रा के खर्चों को हल्का करने और डेयरी खपत को बढ़ावा देने की दिशा में अहम कदम साबित होगी।