रूपनगर सिविल अस्पताल में बच्ची की मौत पर हंगामा, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप।

रूपनगर। राजवीर दीक्षित
(11-year-old girl dies in Ropar Civil Hospital, family alleges negligence)रूपनगर (पंजाब) के सिविल अस्पताल में शुक्रवार सुबह 11 वर्षीय बच्ची शाहेना की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शाहेना के पिता हाफिज शाहनवाज रिज़वी, निवासी प्रेम नगर असरौ, ने आरोप लगाया कि बच्ची को पेट दर्द की शिकायत के बाद सुबह करीब 5 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उस समय कोई डॉक्टर ड्यूटी पर मौजूद नहीं था। इलाज केवल नर्सों ने शुरू किया। बाद में जब डॉक्टर पहुंचे और इंजेक्शन लगाया गया तो कुछ ही मिनटों में बच्ची की हालत बिगड़ गई और उसने दम तोड़ दिया।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि समय पर डॉक्टर ने इलाज किया होता तो शाहेना की जान बच सकती थी। परिवार ने इस घटना के लिए अस्पताल प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया और न्याय की मांग की।

Video देखें: हिमाचल प्रदेश में महिलायों के खिलाफ बड़े अ+प+रा+ध को लेकर महिला आयोग ने दिखाए सख्त तेवर।

वहीं, अस्पताल के एसएमओ ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि बच्ची को इमरजेंसी में देखा गया था और पेट दर्द के लिए दो इंजेक्शन लगाए गए थे। उनके अनुसार, बच्ची की हालत अचानक बिगड़ी और तमाम कोशिशों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका।

Video देखें: हड़ताल पर बैठे सफाई कर्मचारियों को लेकर मंत्री हरजोत सिंह बैंस का बड़ा ब्यान।

एसएमओ ने यह भी कहा कि यदि परिवार लिखित शिकायत देता है तो मामले की जांच के लिए डॉक्टरों का बोर्ड गठित किया जाएगा। इसमें सीसीटीवी फुटेज और अन्य पहलुओं की जांच होगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि किसी भी कर्मचारी की लापरवाही सामने आई तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Video देखें: श्री किरतपुर साहिब से नंगल तक खस्ताहालत राज्यमार्ग को लेकर मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने दी बड़ी अपडेट।

Video देखें: पंजाब में बैंक की इमारत में लगी आग से लाखों रुपए का सामान जल जाने का अनुमान है।