नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(BCCI announces ₹21 crore reward for Team India after Asia Cup win)बीसीसीआई ने घोषणा की है कि एशिया कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम और उसके सपोर्ट स्टाफ को 21 करोड़ रुपये की इनामी राशि दी जाएगी। हाल ही में संपन्न हुए टूर्नामेंट में टीम ने अजेय रहते हुए यह खिताब जीता। यह ऐलान बोर्ड ने रविवार को दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले के बाद किया, जिसमें भारत ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने पीटीआई से कहा, “यह एक असाधारण जीत थी, इसलिए जश्न के हिस्से के तौर पर बीसीसीआई ने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लिए 21 करोड़ रुपये के नगद पुरस्कार की घोषणा की है।” हालांकि, बोर्ड ने इस राशि के बंटवारे के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी।
Video देखें: Punjab के इस दिग्गज मंत्री ने घेर लिया Max हॉस्पिटल मोहाली।
उन्होंने आगे कहा, “यह राशि वितरित की जाएगी और यह हमारी टीम, भारतीय क्रिकेट बोर्ड और पूरे भारत के लोगों के लिए एक बड़ा सम्मान है। हमें अपने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के दुबई में शानदार प्रदर्शन पर बेहद गर्व है।”
बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया पेजों पर भी खुशी जाहिर करते हुए लिखा,
Video देखें: BBMB ने खाली करवाये 18 मकान,ताले तोड़े तो हर कोई रह गया हैरान।
“तीन झटके। 0 जवाब। एशिया कप चैंपियंस। संदेश पहुंचा दिया गया। टीम और सपोर्ट स्टाफ के लिए (₹) 21 करोड़ इनाम।” यह भारत की पाकिस्तान के खिलाफ अजेय बढ़त की ओर इशारा था।
दरअसल, भारतीय टीम पूरे टूर्नामेंट में अपराजित रही और अपने सभी सात मुकाबले जीते।
Video देखें: रूपनगर की नंगल पुलिस के काबू आया क्रशरों से उगाही मांगने वाला।
बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भी लिखा, “एशिया के अपराजित चैंपियन। टीम इंडिया को शानदार जीत और पाकिस्तान के खिलाफ 3-0 की बढ़त पर बधाई। तिलक वर्मा और @imkuldeep18 का शानदार प्रदर्शन। दबाव में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन।