GST इंस्पेक्टर 50 हजार की रिश्वत के साथ गिरफ्तार, विजिलेंस टीम की बड़ी कार्रवाई।

ऊना। राजवीर दीक्षित
(CGST Inspector Caught Taking Bribe in Una)हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में मंगलवार को सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (विजिलेंस) ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने सीजीएसटी इंस्पेक्टर अंशुल धीमान को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। आरोपी मूल रूप से पालमपुर का निवासी है और उसे ऊना स्थित जीएसटी कार्यालय से गिरफ्तार किया गया।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

विजिलेंस अधिकारियों के अनुसार, इंस्पेक्टर ने ऊना के एक व्यापारी को धमकाते हुए कहा कि उसका जीएसटी गलत है, जिसके चलते लाखों रुपये का पेनल्टी भरना पड़ेगा। इस मामले को सुलझाने के लिए उसने पहले 1.50 लाख रुपये की रिश्वत मांगी और बाद में 1.25 लाख पर सौदा तय हुआ। शिकायतकर्ता ने तुरंत इसकी जानकारी विजिलेंस टीम को दी।

Video देखें: Punjab के इस दिग्गज मंत्री ने घेर लिया Max हॉस्पिटल मोहाली।

डीएसपी विजिलेंस ऊना फिरोज खान के नेतृत्व में शिकायत की पुष्टि के बाद कार्रवाई की योजना बनाई गई। तयशुदा प्लान के तहत मंगलवार को जीएसटी कार्यालय में छापा मारा गया और इंस्पेक्टर को रिश्वत की पहली किस्त 50 हजार रुपये लेते ही रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया गया। मौके से नकदी बरामद कर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया।

Video देखें: BBMB ने खाली करवाये 18 मकान,ताले तोड़े तो हर कोई रह गया हैरान।

डीएसपी फिरोज खान ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके घरों में रेड करने के लिए टीमें रवाना कर दी गई हैं। उल्लेखनीय है कि ऊना का चार्ज संभालने के बाद यह उनकी चौथी बड़ी गिरफ्तारी है। इससे पहले वे नगर पंचायत मैहतपुर के जेई, वन विभाग रेंज ऑफिसर अंब और लेबर इंस्पेक्टर ऊना को भ्रष्टाचार के मामलों में पकड़ चुके हैं।

Video देखें: रूपनगर की नंगल पुलिस के काबू आया क्रशरों से उगाही मांगने वाला।

Video देखें: CCTV में कैद हुई इस घटना से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है।