नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
($30,000 for Baby Names: US Woman Turns Tradition into Million-Dollar Business)भारत में बच्चों के नामकरण की परंपरा परिवार और रिश्तेदारों की जिम्मेदारी मानी जाती है, लेकिन अमेरिका में इसे करोड़ों का बिज़नेस बना लिया गया है। सैन फ्रांसिस्को की टेलर हंफ्री नाम की महिला पेशेवर तौर पर माता-पिता को उनके बच्चों के लिए खास और यूनिक नाम सुझाती हैं। इस काम के लिए वह 30,000 डॉलर यानी लगभग 27 लाख रुपए तक चार्ज करती हैं।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
2018 में केवल 100 डॉलर (करीब ₹8,000) से शुरू हुआ यह बिज़नेस आज लाखों में पहुँच गया है। न्यूयॉर्कर मैगज़ीन में उनकी कहानी छपने के बाद उनका काम रातों-रात हिट हो गया। अब उनके पैकेज $200 (₹17,000) से लेकर $30,000 (₹27 लाख) तक हैं।
Video देखें: नाबालिग को ले जाने वाले नौजवान का हाल देखो।
टेलर पैकेज के आधार पर नाम सुझाती हैं। छोटे पैकेज में वह सिर्फ ईमेल के जरिए कुछ नाम देती हैं, जबकि बड़े पैकेज में गहराई से रिसर्च करती हैं। परिवार की परंपरा, बैकग्राउंड और माता-पिता की इच्छाओं को समझकर ऐसा नाम तैयार करती हैं जो बच्चे की पहचान को दर्शाए। यहां तक कि अगर माता-पिता किसी नाम को लेकर सहमत न हों तो वह बीच-बचाव कर उन्हें एक नाम पर राज़ी कर देती हैं।
Video देखें: Crime को लेकर DSP कुलबीर सिंह ने बुलाई पत्रकार वार्ता।
अब तक टेलर 500 से ज्यादा बच्चों के नाम रख चुकी हैं। सोशल मीडिया पर उनके 1 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं। उनका मानना है कि नाम सिर्फ एक शब्द नहीं, बल्कि बच्चे की पहचान और व्यक्तित्व की नींव है।