पंजाब में बाढ़ के दौरान सबसे पहले पहुँचा RSS : पीएम मोदी

नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(RSS First in Punjab Flood Relief: PM Modi)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के 100 वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में संघ की समाज सेवा और राष्ट्रभक्ति की सराहना की। उन्होंने कहा कि जब भी देश पर कोई संकट आया, RSS सेवक सबसे पहले मदद के लिए आगे आए।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि पंजाब में आई बाढ़ हो, हिमाचल–उत्तराखंड की तबाही हो या केरल के वायनाड की त्रासदी – हर जगह संघ सेवकों ने राहत और सहायता कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि RSS की अलग-अलग शाखाओं के बीच कभी टकराव नहीं होता, क्योंकि उनका मूलमंत्र हमेशा रहा है – राष्ट्र पहले।

Video देखें: नाबालिग को ले जाने वाले नौजवान का हाल देखो।

प्रधानमंत्री ने 1962 की जंग का ज़िक्र करते हुए कहा कि उस दौरान संघ के स्वयंसेवक दिन-रात खड़े रहकर सेना की मदद करते रहे, सैनिकों का मनोबल बढ़ाया और सीमा से लगे गाँवों तक राहत पहुँचाई। 1971 में जब लाखों पाकिस्तानी शरणार्थी भारत आए, तब उनके लिए भोजन और आश्रय की व्यवस्था भी RSS सेवकों ने ही की।

Video देखें: Crime को लेकर DSP कुलबीर सिंह ने बुलाई पत्रकार वार्ता।

1984 के दंगों का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि उस कठिन समय में कई सिख परिवारों ने संघ सेवकों के घरों में शरण ली। यह संघ के सेवा भाव और निष्पक्ष दृष्टिकोण का बड़ा उदाहरण है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि RSS सेवक हमेशा समाज के हर वर्ग की मदद के लिए तत्पर रहते हैं और यही उनकी सबसे बड़ी विशेषता है।

Video देखें: थर्मल प्लांट के निकट प्रवासी युवक की दबंगई।

Video देखें: शिक्षा प्रणाली की पोल खोलती तस्वीर देख कर हर कोई है हैरान,आखिर सरकार कर क्या रही है।