नई दिल्ली । राजवीर दीक्षित
(PM Modi speaks to CJI Gavai, says attack on him an insult to every Indian)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) बी. आर. गवई से बातचीत कर उस घटना की निंदा की, जिसमें एक वकील ने उन पर जूता फेंकने की कोशिश की थी। उन्होंने कहा कि यह हमला हर भारतीय को क्रोधित कर गया है।
मोदी ने कहा, “हमारे समाज में ऐसे निंदनीय कृत्यों के लिए कोई स्थान नहीं है।” उन्होंने न्यायमूर्ति गवई की उस घटना के दौरान दिखाई गई शांति की भी सराहना की।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
प्रधानमंत्री ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा —
“भारत के मुख्य न्यायाधीश, न्यायमूर्ति बी. आर. गवई जी से बात की। सुप्रीम कोर्ट परिसर में आज उन पर हुआ हमला हर भारतीय को क्रोधित कर गया है। हमारे समाज में ऐसे निंदनीय कार्यों के लिए कोई जगह नहीं है। यह अत्यंत निंदनीय है।”
उन्होंने आगे कहा, “मैंने न्यायमूर्ति गवई द्वारा इस स्थिति में दिखाई गई शांतचित्तता की सराहना की। यह उनके न्याय के मूल्यों और हमारे संविधान की भावना को सशक्त करने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”
Video देखें: ध्यान से देखे इस शख्स को जिसने अपने दोस्त की गोली मार कर ह+त्या कर दी,पुलिस मार रही है छापे।
सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में हुई इस चौंकाने वाली सुरक्षा चूक में 71 वर्षीय एक वकील ने सीजेआई गवई की ओर जूता फेंकने की कोशिश की। इस घटना के बाद बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने उस वकील का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी के पास से एक नोट बरामद हुआ, जिसमें लिखा था — “सनातन धर्म का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान।”
Video देखें: ऊना के युवक को पंजाब में मारी गो+ली,मौ+त,दोस्तो के साथ गया था घूमने।
गौरतलब है कि न्यायमूर्ति गवई ने इस अभूतपूर्व घटना के दौरान और बाद में भी अपना संयम नहीं खोया। उन्होंने अदालत के अधिकारियों और सुरक्षा कर्मियों से कहा कि वे इस घटना को नज़रअंदाज़ करें और संबंधित वकील, जिसकी पहचान राकेश किशोर के रूप में हुई है, को चेतावनी देकर छोड़ दें।