बिलासपुर हादसा: मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की राहत, हादसे की होगी मजिस्ट्रियल जांच।

बिलासपुर। राजवीर दीक्षित
(Bilaspur Tragedy: Govt Announces ₹4 Lakh Relief, Orders Magisterial Inquiry)झंडूता तहसील के भल्लू गांव में हुए भीषण सड़क हादसे ने पूरे प्रदेश को शोक में डुबो दिया है। मंगलवार शाम शाहतलाई-घुमारवीं सड़क पर भल्लू पुल के पास पहाड़ी से गिरे मलबे की चपेट में एचआरटीसी बस आ गई, जिसमें 16 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस भयावह घटना के बाद प्रदेश सरकार ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने अपना दिल्ली दौरा बीच में ही रद्द कर बुधवार सुबह सीधे दुर्घटनास्थल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों, एनडीआरएफ और पुलिस टीम से विस्तृत जानकारी प्राप्त की। इसके बाद धर्माणी ने शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया।

Video देखें: उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री देर रात पहुंचे बिलासपुर (बरठी) बताया कुल 15 लोगो की मौ+त हुई है।

मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देशानुसार प्रत्येक मृतक के परिजनों को राहत मैनुअल के तहत 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। साथ ही, हादसे के कारणों की गहराई से जांच के लिए एडीसी की अध्यक्षता में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश जारी किए गए हैं। पात्र परिवारों को इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना के तहत भी सहायता दी जाएगी।

Video देखें: DSP अजय ठाकुर ने जो कहा,सच्चाई है इनकी बात में।

मृतकों के अंतिम संस्कार के बाद सरकार की ओर से परिजनों को हरिद्वार आने-जाने के लिए फ्री बस पास सुविधा प्रदान की गई है। धर्माणी ने कहा कि यह हादसा पूरे समाज के लिए एक गहरा सदमा है और सरकार इस कठिन समय में हर प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है।

Video देखें: पंजाब में 1000 लोगो का खत्म होगा VIP कल्चर,कोई सिफारिश नही चलेगी,CM भगवंत सिंह मान के सख्त आदेश।

Video देखें: भाखड़ा-नैनादेवी मार्ग बंद, पत्थरो के साथ आ गया मलबा,जनजीवन प्रभावित।