चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित
(Pharma firm owner held after deaths of 20 children from toxic Coldrif syrup)स्रेसन फार्मा के मालिक रंगनाथन गोविंदन को मध्य प्रदेश पुलिस ने कल देर रात चेन्नई से गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी उस मामले से जुड़ी है जिसमें कंपनी के मिलावटी खांसी सिरप ‘कोल्ड्रिफ’ (Coldrif) के कारण कम से कम 20 बच्चों की मौत हो चुकी है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
यह कार्रवाई एक सावधानीपूर्वक योजना के तहत की गई, जिसमें पुलिस और ड्रग कंट्रोल अधिकारियों ने 5 अक्टूबर से गोविंदन की गतिविधियों पर नजर रखी हुई थी। रात करीब 1:30 बजे उसे हिरासत में लेकर कांचीपुरम स्थित कंपनी के कारखाने में छापेमारी की गई, जहां से महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए। अब अधिकारियों ने उसे छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश) लाने के लिए ट्रांजिट रिमांड की मांग की है, जहां अधिकतर मौतें हुई थीं।
Video देखें: उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री देर रात पहुंचे बिलासपुर (बरठी) बताया कुल 15 लोगो की मौ+त हुई है।
कोल्ड्रिफ सिरप, जो बच्चों में सर्दी-जुकाम के इलाज के लिए बनाया गया था, में डाइइथिलीन ग्लाइकॉल (DEG) की खतरनाक मात्रा पाई गई — यह एक विषाक्त औद्योगिक रसायन है जो आमतौर पर प्रिंटिंग इंक और चिपकाने वाले पदार्थों में इस्तेमाल होता है।
तमिलनाडु के ड्रग अधिकारियों ने खुलासा किया कि कंपनी अपने सिरप में 46-48% DEG का उपयोग कर रही थी, जबकि अनुमत सीमा मात्र 0.1% है। DEG का सेवन किडनी फेल्योर, लिवर डैमेज, और तंत्रिका तंत्र को नुकसान पहुंचा सकता है।
Video देखें: पंजाब में 1000 लोगो का खत्म होगा VIP कल्चर,कोई सिफारिश नही चलेगी,CM भगवंत सिंह मान के सख्त आदेश।
मध्य प्रदेश और राजस्थान — दोनों राज्यों में कई बच्चों की मौतें सिरप पीने के बाद हुईं, जिनमें किडनी फेल्योर सामान्य कारण रहा।
कांचीपुरम स्थित स्रेसन फार्मा के कारखाने की जांच में बिना बिल वाले DEG कंटेनर और कई गंभीर उल्लंघन मिले। कंपनी के पास गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिस (GMP) का वैध प्रमाणपत्र भी नहीं था। इसके बाद तमिलनाडु ड्रग्स कंट्रोल अथॉरिटी ने कंपनी को उत्पादन बंद करने का आदेश, सभी सिरप स्टॉक फ्रीज करने और लाइसेंस निलंबित करने की कार्रवाई की।
Video देखें: भाखड़ा-नैनादेवी मार्ग बंद, पत्थरो के साथ आ गया मलबा,जनजीवन प्रभावित।
भारत की सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSCO) ने स्वीकार किया है कि कई फार्मा कंपनियों में गुणवत्ता जांच में गंभीर लापरवाहियां पाई गईं, और कई निर्माता हर बैच की कच्ची सामग्री की जांच नहीं कर रहे थे।
अब तक कम से कम नौ राज्यों में कोल्ड्रिफ सिरप पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। गोविंदन की गिरफ्तारी से एक दिन पहले ही उस पर ₹20,000 का इनाम घोषित किया गया था।