हरोली के लिए उपमुख्यमंत्री की बड़ी घोषणा… जानिए किस योजना से बदल जाएगी इलाके की तस्वीर।

ऊना। राजवीर दीक्षित
(Deputy CM inaugurates ₹81 crore water and irrigation projects in Haroli; launches Haroli–Shimla bus service) हरोली विधानसभा क्षेत्र में विकास की नई इबारत लिखते हुए उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शनिवार को 81 करोड़ रुपये की पेयजल एवं सिंचाई योजनाओं की सौगात दी। उन्होंने 75 करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी ‘उठाऊ पेयजल योजना बीत एरिया फेज-दो’ का शिलान्यास किया, जिससे 28 गांवों की लगभग 50 हजार कनाल भूमि को सिंचाई सुविधा प्राप्त होगी। साथ ही 2.36 करोड़ रुपये की पोलियां बीत, 1.78 करोड़ की लालूवाल, 1.02 करोड़ की नंगल कलां और 1.07 करोड़ की बट्टकलां पेयजल योजनाओं का लोकार्पण किया गया, जिनसे करीब 10 हजार की आबादी को बेहतर जल आपूर्ति मिलेगी।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

अग्निहोत्री ने बताया कि हरोली विस के लिए 100 करोड़ रुपये की नई सिंचाई योजना स्वीकृत की गई है, जबकि 175 करोड़ की भभौर साहिब–पोलियां बीत पेयजल योजना की तैयारी चल रही है। उन्होंने कहा कि पेयजल और सिंचाई क्षेत्र में हो रहे सुधारों से प्रदेश की कृषि क्रांति को नई गति मिल रही है।

Video देखें: टिप्पर से टकराया स्कूटर,लड़की गंभीर PGI रेफर

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि 2,000 करोड़ रुपये की बल्क ड्रग पार्क परियोजना को केंद्र से पर्यावरणीय स्वीकृति मिल चुकी है और 300 करोड़ रुपये के टेंडर जारी किए जा चुके हैं, जिससे प्रदेश औद्योगिक दृष्टि से आत्मनिर्भर बनेगा।

Video देखें: एक साथ 100 जंगली सुअरों की मौत,वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में बवाल

कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री ने हरोली–शिमला बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो ऊना, बिलासपुर और शिमला होते हुए लोगों की यात्रा को सुगम बनाएगी। उन्होंने कहा कि हरोली अब शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और उद्योग विकास का मॉडल क्षेत्र बन चुका है।

Video देखें: उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री देर रात पहुंचे बिलासपुर (बरठी) बताया कुल 15 लोगो की मौ+त हुई है।

Video देखें: पंजाब में 1000 लोगो का खत्म होगा VIP कल्चर,कोई सिफारिश नही चलेगी,CM भगवंत सिंह मान के सख्त आदेश।

Video देखें: भाखड़ा-नैनादेवी मार्ग बंद, पत्थरो के साथ आ गया मलबा,जनजीवन प्रभावित।