“ब्लू स्टार” मुद्दा नहीं उठाना चाहिए था चिदंबरम को: पंजाब कांग्रेस नेताओं का सामने आया बयान,अब BJP माफी मांगे।

चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित
(Punjab Congress slams Chidambaram for raising ‘Bluestar’ issue, demands BJP apology)पंजाब कांग्रेस नेताओं ने रविवार को कहा कि पूर्व गृहमंत्री पी. चिदंबरम की ओर से ‘ऑपरेशन ब्लू स्टार’ का मुद्दा उठाना बिल्कुल अनावश्यक था, क्योंकि पार्टी नेतृत्व, जिसमें राहुल गांधी भी शामिल हैं, पहले ही “बीते समय की गलतियों” के लिए माफी मांग चुका है।
चिदंबरम ने शनिवार को कसौली में एक साहित्यिक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा था कि ‘ऑपरेशन ब्लू स्टार’ “गलत” था और तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने “उस गलती की कीमत अपनी जान देकर चुकाई।”

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

पूर्व पंजाब मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहले ही सार्वजनिक रूप से ‘ऑपरेशन ब्लू स्टार’ और 1984 के सिख विरोधी दंगों को लेकर कांग्रेस पार्टी की “पिछली गलतियों” को स्वीकार कर चुके हैं। उन्होंने कहा, “अब भाजपा की बारी है माफी मांगने की, क्योंकि भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने अपनी किताब My Country, My Life में लिखा है कि उन्होंने ‘ऑपरेशन ब्लू स्टार’ के दौरान इंदिरा गांधी का समर्थन करने की घोषणा की थी।”
चन्नी ने कहा कि चूंकि ‘ऑपरेशन ब्लू स्टार’ एक सरकारी कार्रवाई थी, इसलिए मौजूदा सरकार को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।
पंजाब विधानसभा के पूर्व स्पीकर राणा के.पी. सिंह ने चिदंबरम का नाम लिए बिना कहा कि जो लोग पंजाब के मामलों से सीधे जुड़े नहीं हैं, उन्हें ऐसे बयान देने से बचना चाहिए।

Video देखें: टिप्पर से टकराया स्कूटर,लड़की गंभीर PGI रेफर

इंदिरा गांधी सैन्य कार्रवाई के लिए जिम्मेदार: आप विधायक
इस बीच, आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक इंद्रबीर सिंह निज्जर ने कहा कि इंदिरा गांधी पूरी तरह इस सैन्य कार्रवाई के लिए जिम्मेदार थीं। उन्होंने सवाल उठाया, “कांग्रेस का इरादा क्या था, जब उसने सज्जन कुमार, जगदीश टाइटलर और कमल नाथ जैसे लोगों को बचाया, जिन्होंने सिखों की हत्या की?”
‘ऑपरेशन ब्लू स्टार टाला जा सकता था’: आर.पी. सिंह
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आर.पी. सिंह ने कहा कि चिदंबरम ने सही कहा कि यह ऑपरेशन पूरी तरह टाला जा सकता था।

Video देखें: एक साथ 100 जंगली सुअरों की मौत,वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में बवाल

उन्होंने कहा, “अगर ‘ऑपरेशन ब्लैक थंडर’ जैसी रणनीति अपनाई जाती—जहां स्वर्ण मंदिर की बिजली और पानी की सप्लाई काटकर आतंकियों को आत्मसमर्पण करने पर मजबूर किया गया था—तो वही उद्देश्य हासिल किया जा सकता था, बिना हरमंदर साहिब और अकाल तख्त की पवित्रता को भंग किए और निर्दोष श्रद्धालुओं की जान गंवाए बिना।”
आर.पी. सिंह ने आगे कहा, “इंदिरा गांधी ने राजनीतिक कारणों से टकराव का रास्ता चुना। उन्होंने 1984 के आम चुनावों से पहले राष्ट्रवाद की भावना को भड़काने के लिए भारत के सबसे देशभक्त समुदाय—सिखों—को ‘देशविरोधी’ के रूप में प्रस्तुत किया। ऐसा करते हुए वह अपनी ही राजनीतिक साज़िश में फंस गईं और अंततः इसकी कीमत अपनी जान देकर चुकाई।”

Video देखें: उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री देर रात पहुंचे बिलासपुर (बरठी) बताया कुल 15 लोगो की मौ+त हुई है।