चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(₹170 Crore Organic Farming Scam Exposed – Over 23,000 Investors Duped in Punjab-Haryana Fraud)पंजाब और हरियाणा में जैविक खेती के नाम पर चल रहे ₹170 करोड़ के बड़े घोटाले का पर्दाफाश हुआ है। खन्ना पुलिस ने खुलासा किया कि “Generation of Farming” नामक फर्म ने निवेशकों को हर महीने 8% रिटर्न और 25 महीनों में निवेश दोगुना करने का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी की। इस घोटाले में अब तक ₹170.57 करोड़ की राशि फंसी है और 23,249 लोग इसके शिकार बने हैं।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
एसएसपी खन्ना डॉ. ज्योति यादव ने बताया कि फर्म के संचालकों ने ऑर्गैनिक प्रोडक्शन, वर्मी कंपोस्ट सप्लाई और बागवानी प्रोजेक्ट्स के नाम पर लोगों से भारी निवेश करवाया। जांच में सामने आया कि निवेशकों के पैसे से बेनामी संपत्तियां खरीदी गईं और रकम को कई बैंक खातों के जरिये घुमाया गया। पुलिस ने अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।
Video देखें: नकली पनीर,खोया ने तोड़े रिकॉर्ड,घर की रसोई तक पहुंचा ज+ह+र,अब खुद ही फैसला ले आखिर अब करना क्या है।
खन्ना पुलिस ने फर्म से जुड़ी 9 कंपनियों का रिकॉर्ड जब्त किया है और 44 बैंक खाते (21 फर्म के, 23 निजी) फ्रीज़ कर दिए हैं, जिनसे ₹1.15 करोड़ से अधिक की राशि बरामद हुई है। इसके अलावा फर्म के दफ्तरों से लैपटॉप, मोबाइल, सीपीयू और अन्य दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं।
Video देखें: पंजाब-हिमाचल सीमा पर पुलिस की धमाकेदार कार्यवाही ! कई क्वन्टल नकली पनीर व मिठाईयां जब्त।
डॉ. यादव ने कहा कि यह केवल आर्थिक धोखाधड़ी नहीं बल्कि एक गंभीर आपराधिक षड्यंत्र है। पुलिस ने पीड़ितों से संपर्क करने की अपील की है ताकि उनका पैसा वापस दिलाया जा सके। साथ ही लोगों को चेतावनी दी गई है कि वे किसी भी शक्की निवेश योजना में पैसा लगाने से पहले पूरी जांच-पड़ताल करें।
Video देखें: HRTC के चालक व परिचालक से हुई मार पिटाई।
Video देखें: माता चिंतपूर्णी का दरबार,चमत्कार को नमस्कार


















