त्योहारों के बीच पंजाब में अचानक आई दो और छुट्टियों की घोषणा।

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Punjab Announces Two More Holidays Amid Festival Season)पंजाब में त्योहारी सीजन के चलते छुट्टियों की झड़ी लगी हुई है। पिछले दिनों स्कूल-कॉलेज और अन्य सरकारी तथा निजी संस्थानों में दिवाली की छुट्टी दी गई थी। इसके बाद राज्य में लगातार दो और छुट्टियों की घोषणा की गई है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

सरकारी नोटिफिकेशन के अनुसार, 22 अक्टूबर को विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर सभी सरकारी दफ्तर, स्कूल-कॉलेज और अन्य संस्थान बंद रहेंगे। वहीं, 23 अक्टूबर को श्री गुरु ग्रंथ साहिब महाराज का गुरगद्दी दिवस है, जिसके कारण पंजाब सरकार ने राज्य में राखवीं छुट्टी घोषित की है। हालांकि, इस दिन स्कूल-कॉलेज और सरकारी कार्यालय आम तौर पर खुलेंगे, लेकिन सरकारी कर्मचारी अपनी सुविधा के अनुसार छुट्टी ले सकते हैं।

Video देखें: तजाकिस्तान में फंसे युवकों का मामला बिगड़ा,3 थानों में शिकायत।

राखवीं छुट्टी की जानकारी देते हुए सरकार ने बताया कि इस साल कुल 28 राखवीं छुट्टियां निर्धारित की गई हैं। हर सरकारी कर्मचारी अपनी मर्जी से इनमें से कोई भी दो छुट्टियां चुन सकता है। ये छुट्टियां मुख्य रूप से कर्मचारियों को त्योहारी सीजन में व्यक्तिगत और पारिवारिक कार्यों के लिए सुविधा प्रदान करती हैं।

Video देखें: नकली पनीर,खोया ने तोड़े रिकॉर्ड,घर की रसोई तक पहुंचा ज+ह+र,अब खुद ही फैसला ले आखिर अब करना क्या है।

हालांकि, इन दिनों भी सरकारी दफ्तरों और स्कूल-कॉलेजों में कामकाज सामान्य रूप से चलता रहेगा। इस प्रकार, राज्य में त्योहारी सीजन के दौरान छुट्टियों का संतुलित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, जिससे कर्मचारियों और छात्रों दोनों को लाभ मिल सके।
त्योहारों के इस मौसम में पंजाब के नागरिक इन छुट्टियों का आनंद अपने परिवार और सामाजिक कार्यक्रमों के साथ मनाने के लिए तैयार हैं।

Video देखें: पंजाब-हिमाचल सीमा पर पुलिस की धमाकेदार कार्यवाही ! कई क्वन्टल नकली पनीर व मिठाईयां जब्त।