शिमला। राजवीर दीक्षित
(Teacher thrashes minor student with thorny bushes — suspended after video goes viral)शिक्षा के पवित्र मंदिर से मानवता को शर्मसार करने वाला एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। रोहड़ू उपमंडल के एक प्राथमिक विद्यालय में हैड टीचर द्वारा एक मासूम छात्र को कांटेदार झाड़ियों से बेरहमी से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो सामने आते ही शिक्षा विभाग हरकत में आया और शिक्षिका को तुरंत निलंबित कर दिया गया।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि छात्र बिना टी-शर्ट के खड़ा है और शिक्षिका लगातार उस पर झाड़ियों से वार कर रही है। छात्र दर्द से रो रहा है, मगर शिक्षिका उस पर दया नहीं दिखाती। और तो और, कमरे में मौजूद 4-5 अन्य लोग यह सब देखकर हंसते हुए दिखाई देते हैं, पर कोई भी रोकने की कोशिश नहीं करता।
Video देखें: तेज रफ्तार दो कारो की टक्कर,प+र+ख+च्चे उड़ गए गाड़ियों के।
सूत्रों के अनुसार, यह घटना जुलाई माह की बताई जा रही है, जबकि वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ। मामला सामने आने के बाद खंड शिक्षा अधिकारी रोहड़ू यशवंत खिमटा मौके पर पहुंचे और प्राथमिक जांच की। उन्होंने बताया कि घटना की विस्तृत रिपोर्ट एसडीएम रोहड़ू, उप शिक्षा निदेशक और शिक्षा निदेशक शिमला को भेज दी गई है।
Video देखें: भाखड़ा डैम से नंगल डैम आने वाली रेलगाड़ी पटरी से उतरी।
शिक्षा विभाग ने इस घटना को बच्चों के निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम, 2009 और केंद्रीय सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1964 का घोर उल्लंघन बताया है। इसे गंभीर कदाचार मानते हुए उप निदेशक (प्रारंभिक शिक्षा) शिमला ने संबंधित शिक्षिका को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
Video देखें: बोरिया भर-भर लाया सांप छोड़ दिये खुले मे, जतिंदर ने दिखाए अजगर,कोबरे,रसल-वाइपर हर कोई रह गया दंग।
निलंबन अवधि में शिक्षिका का मुख्यालय खंड प्राथमिक शिक्षा कार्यालय सराहन रहेगा और उन्हें बिना पूर्व स्वीकृति के बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी। शिक्षा निदेशक ने स्पष्ट कहा — “बच्चों के साथ किसी भी प्रकार की शारीरिक या मानसिक प्रताड़ना किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे मामलों में विभाग सख्त कार्रवाई करेगा।

















