निलंबित डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर की अदालत में पेशी, सीबीआई को मिला 5 दिन का रिमांड

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Suspended DIG Harcharan Singh Bhullar sent to 5-day CBI remand)पंजाब पुलिस के निलंबित डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर के खिलाफ रिश्वतखोरी के मामले में जांच का दायरा और बढ़ गया है। शनिवार को उन्हें सीबीआई की चंडीगढ़ अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने सीबीआई को भुल्लर का 5 दिन का रिमांड मंजूर कर दिया।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

जानकारी के मुताबिक, सीबीआई ने पहले से ही रिमांड की अर्जी दाखिल की थी ताकि मामले से जुड़े सबूत और गवाहों के बयान जुटाए जा सकें। इस बीच, पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने भी भुल्लर को आय से अधिक संपत्ति (Disproportionate Assets) मामले में प्रोडक्शन वारंट पर हासिल करने की मांग की थी, लेकिन सीबीआई ने इसका विरोध किया।

Video देखें: फ्लाईओवर पर स्कूटर-सवार दंपति को टक्कर मार कार सवार हुआ फरार।

विजिलेंस की ओर से इस संबंध में मोहाली की अदालत में याचिका दाखिल की गई है, जिसकी सुनवाई सोमवार को होगी। सूत्रों के अनुसार, दोनों एजेंसियां अब भुल्लर से जुड़े वित्तीय लेनदेन और कथित रिश्वत नेटवर्क की गहराई से जांच करने की तैयारी में हैं।

Video देखें: दिन-दहाड़े सुनार की दुकान पर पैसों व जेवरों की लू+ट।

यह मामला पंजाब पुलिस के भीतर भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही कार्रवाई को लेकर एक बड़ा मोड़ माना जा रहा है। सीबीआई अधिकारियों का कहना है कि रिमांड अवधि के दौरान कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है, जो इस पूरे घोटाले की परतें खोल सकते हैं।

Video देखें: श्री आनंदपुर साहिब में चली गो+लि+यां,वारदात के बाद चप्पे चप्पे पर पुलिस,आप नेता PGI में।

Video देखें: नितिन नंदा गो+ली+कां+ड में पुलिस ने 4 लोगो को FIR में किया नामजद।