“गोलकें हटाओ तो 95% अकाली छोड़ देंगे SGPC”: मुख्यमंत्री भगवंत मान का बड़ा बयान

चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित
(95% Akalis Will Quit SGPC if Donation Boxes Removed: CM Bhagwant Mann)मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को मुक्तसर साहिब में एक तीखा राजनीतिक बयान देते हुए कहा कि अगर SGPC (शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी) के नियंत्रण वाले गुरुद्वारों से “गोलकें” (दान पेटियां) हटा दी जाएं, तो शिरोमणि अकाली दल (SAD) से जुड़े इसके 95 प्रतिशत सदस्य संगठन छोड़ देंगे। मान ने व्यंग्य करते हुए कहा कि SGPC अब “गोलक कमेटी” बन चुकी है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

मान ने SGPC प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी को अकाली दल का प्रवक्ता बताते हुए कहा कि वे सिर्फ़ पदों की लालसा में अपने पार्टी प्रधान के आगे सिर झुकाते रहते हैं। उन्होंने कहा — “मैं सच बोलता हूं, इसलिए अकाली दल के नेता मुझे निशाना बनाते हैं।”

Video देखें: तजाकिस्तान में फंसे पंजाब के युवकों ने वापिस आते ही करवाया,3 एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज,तीनो फरार !

मुख्यमंत्री ने इस दौरान 138.82 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया और सुखबीर बादल, हरसिमरत कौर बादल, बिक्रम मजीठिया, मनप्रीत सिंह बादल और कैप्टन अमरिंदर सिंह पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “बादल परिवार पंजाबी तक ठीक से नहीं बोल पाता और हमेशा सत्ता के आगे झुकता रहा है — चाहे मुगल हों, अंग्रेज, अकाली, कांग्रेस या अब भाजपा।”
हरसिमरत कौर के “चिट्टा” बयान पर पलटवार करते हुए मान ने कहा — “उस वक्त तो मजीठिया खुद ‘चिट्टा’ कहलाता था।” उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली सरकारों के समय विकास कार्य अधूरे छोड़े गए और ट्रांसपोर्ट कारोबार में हुए घोटालों की जांच जारी है।

Video देखें: पंजाब की रूपनगर पुलिस की बड़ी कामयाबी,SSP गुलनीत खुराना की टीम ने पकड़ ली 8 किलो अफीम।

इधर, मान की यात्रा के दौरान मुक्तसर साहिब बार एसोसिएशन ने एक वकील पर दर्ज केस के विरोध में दो दिन की हड़ताल का ऐलान किया। राज्यभर की बार एसोसिएशनों ने इस कदम का समर्थन किया है, जबकि पंजाब-हरियाणा बार काउंसिल ने DGP से मामले की निगरानी और SSP व SP (D) के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Video देखें: फ्लाईओवर पर स्कूटर-सवार दंपति को टक्कर मार कार सवार हुआ फरार।

Video देखें: दिन-दहाड़े सुनार की दुकान पर पैसों व जेवरों की लू+ट।

Video देखें: श्री आनंदपुर साहिब में चली गो+लि+यां,वारदात के बाद चप्पे चप्पे पर पुलिस,आप नेता PGI में।