नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Canada Honours Sikh Soldiers — Special Postal Stamp Released on Remembrance Day)कनाडा सरकार ने सिख सैनिकों की वीरता और बलिदान को सम्मानित करते हुए एक ऐतिहासिक पहल की है। ओंटारियो में आयोजित एक भव्य समारोह के दौरान कनाडा पोस्ट द्वारा “यादगार दिवस” के अवसर पर सिख सैनिकों को समर्पित एक विशेष डाक टिकट जारी किया गया। यह पहल सिख-कनाडाई सैनिकों के योगदान को मान्यता देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
18वें वार्षिक सिख स्मृति दिवस समारोह में जारी किया गया यह टिकट कनाडाई सेना में सिखों की एक सदी से भी अधिक समय से जारी सेवा और समर्पण को श्रद्धांजलि देता है। इसकी शुरुआत प्रथम विश्व युद्ध के दौरान हुई थी, जब 10 सिख सैनिकों ने सशस्त्र बलों में भर्ती होकर बहादुरी से योगदान दिया था।
Video देखें: गुरुपर्व पर हो गया बड़ा हा+द+सा,पूरा इलाका शोक में डूबा।
हर वर्ष की तरह इस बार भी सिख समुदाय ने यह आयोजन ओंटारियो के किचनर में स्थित प्राइवेट बकम सिंह स्मारक पर किया। यह स्मारक कनाडा में विश्व युद्धों में लड़े किसी सिख सैनिक को समर्पित एकमात्र स्थल है। पिछले 18 वर्षों से सिख समुदाय के लोग यहां एकत्रित होकर सिख सैनिकों की कुर्बानियों और वीरता को याद करते आ रहे हैं। कनाडा सरकार का यह कदम न केवल इतिहास को सम्मान देता है, बल्कि बहुसांस्कृतिक मूल्यों के प्रति उसके समर्पण को भी दर्शाता है।

















