HRTC की बस ने बुजुर्ग दंपत्ति की एक्टिवा को मारी टक्कर, महिला की मौत; चालक गिरफ्तार

मोहाली । राजवीर दीक्षित
(HRTC bus hits elderly couple’s scooter; woman killed, driver arrested)मोहाली के सेक्टर-79 निवासी शीला पीटर और उनके पति पीटर डेनियल के लिए यह शाम उनकी ज़िंदगी का सबसे भयावह मोड़ साबित हुई। रोज़ की तरह सेक्टर-22 से अपने घर लौट रहे इस बुजुर्ग दंपत्ति की एक्टिवा स्कूटी को सेक्टर-43 बस स्टैंड चौक पर हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की तेज़ रफ्तार बस ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। कुछ ही क्षणों में खुशियों से भरी ज़िंदगी मातम में बदल गई।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

सड़क पर बिखर गए जिंदगी के पल
हादसा शाम करीब साढ़े चार बजे हुआ। नगरोटा जा रही हिमाचल रोडवेज की बस ने जैसे ही दंपत्ति के स्कूटर को टक्कर मारी, दोनों सड़क पर जा गिरे। टक्कर इतनी भीषण थी कि पीछे बैठी शीला पीटर दूर जा गिरीं और उनके सिर व शरीर पर गंभीर चोटें आईं। वहीं उनके पति पीटर डेनियल बाल-बाल बच गए, लेकिन उनकी आँखों के सामने उनकी पत्नी ज़िंदगी और मौत के बीच झूलती रही।

Video देखें: गुरुपर्व पर हो गया बड़ा हा+द+सा,पूरा इलाका शोक में डूबा।

अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत

मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सेक्टर-36 थाना पुलिस और एंबुलेंस टीम मौके पर पहुँची और घायल शीला को सेक्टर-16 के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने जाँच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। अचानक हुए इस हादसे ने पूरे इलाके में दुख और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया।

Video देखें: हिमाचल से आत्महत्या करने नंगल डैम पर पहुंची महिला ने लगवा दी दौड़ ! सुसाइड वीडियो भी बनाया !

चालक गिरफ्तार, बस जब्त

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बस चालक को मौके से गिरफ्तार कर लिया और बस को ज़ब्त कर लिया। मृतका के पति पीटर डेनियल के बयान के आधार पर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और गैर-इरादतन हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की कानूनी जांच शुरू कर दी गई है।

Video देखें: पंजाब के रूपनगर में 600 करोड़ रुपए का घोटाला,400 एकड़ सरकारी जमीन गायब।

यातायात कुछ देर रहा बाधित

हादसे के बाद चौक पर कुछ समय के लिए ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए मार्ग को खाली कराया और बस को क्रेन की मदद से हटवाया।

नियमों की अनदेखी ने छीनी जान

यह हादसा एक बार फिर तेज़ रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने की प्रवृत्ति पर गंभीर सवाल उठाता है। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे हादसे इस बात की ओर इशारा करते हैं कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन अभी भी प्राथमिकता नहीं बन पाया है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि बस चालकों के प्रशिक्षण, गति नियंत्रण और चौक निगरानी को और मज़बूत किया जाए ताकि इस तरह के हादसे दोबारा न हों।

Video देखें: तजाकिस्तान में फंसे पंजाब के युवकों ने वापिस आते ही करवाया,3 एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज,तीनो फरार !