चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(CBI Uncovers Black Money Trail — 10 IPS, 4 IAS Officers Linked in Punjab DIG Bribery Case)पंजाब पुलिस के DIG हरचरन सिंह भुल्लर के रिश्वत मामले की CBI जांच में चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं। जांच से जुड़े टॉप सूत्रों के मुताबिक, एजेंसी के हाथ ऐसे 10 IPS और 4 IAS अफसरों के नाम लगे हैं, जिन्होंने अपनी काली कमाई पटियाला के प्रॉपर्टी डीलर भूपिंदर सिंह के ज़रिए ज़मीन में निवेश की। इसी डीलर के ठिकानों पर CBI ने हाल ही में छापेमारी की थी, जहां से 20.50 लाख रुपए कैश, कई दस्तावेज़, लैपटॉप और DVR जब्त की गई।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
DIG भुल्लर को कुछ दिन पहले 5 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा गया था। पूछताछ में उसने कबूला कि वह रिश्वत के पैसे प्रॉपर्टी में लगाता था। इसके बाद CBI ने बिचौलिए कृष्नु से भी पूछताछ की, जिसने यह मान लिया कि कई वरिष्ठ अफसरों ने इसी डीलर के माध्यम से ब्लैक मनी को सफेद किया। जांच में यह भी पता चला कि कुछ अफसर अपने रिश्तेदारों के नाम से ज़मीन की डीलिंग करवाते थे ताकि उनका नाम सीधे सामने न आए।
Video देखें: गुरुपर्व पर हो गया बड़ा हा+द+सा,पूरा इलाका शोक में डूबा।
CBI को अब तक 50 से अधिक प्रॉपर्टी और वित्तीय लेन-देन के दस्तावेज़ मिले हैं। एजेंसी जल्द ही भूपिंदर सिंह को गिरफ्तार कर सकती है, ताकि इन 14 अफसरों की भूमिका की पूरी जांच की जा सके। उम्मीद है कि DIG भुल्लर की अगली पेशी के दौरान CBI इन अफसरों के नाम अदालत में पेश कर सकती है, जिससे पंजाब की ब्यूरोक्रेसी में हड़कंप मच गया है।

















