चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(New Vande Bharat Express Gifted to Punjab: Big Boost for Malwa Region)पंजाब वासियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से एक बड़ा तोहफ़ा मिला है। दरअसल, उत्तर रेलवे के फिरोज़पुर और नई दिल्ली के बीच एक नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार से चलनी शुरू हो गई है। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए किया।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
वरिष्ठ रेलवे सूत्रों ने बताया कि फिरोज़पुर–दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस इस रूट पर सबसे तेज़ चलने वाली पहली ट्रेन है, जो अपनी यात्रा केवल 6 घंटे 40 मिनट में पूरी करेगी। रेलवे सूत्रों के अनुसार नई ट्रेन, जिसका नंबर 26461–26462 है, फिरोज़पुर–नई दिल्ली के बीच फरीदकोट–बठिंडा मार्ग से चलेगी।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में फरीदकोट, बठिंडा, धूरी, पटियाला, अंबाला कैंट, पानीपत और नई दिल्ली स्टेशनों पर रुकेगी। यह ट्रेन सुबह 7:35 बजे फिरोज़पुर से चलेगी और दोपहर 2:35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी, जबकि वापसी में यह नई दिल्ली से शाम 4 बजे रवाना होकर रात 10:35 बजे फिरोज़पुर पहुंचेगी।
Video देखें: हथियारों के साथ नशा व ड्रग मनी भी आई काबू। रुपनगर की नंगल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी।
रेल मंत्रालय का कहना है कि इस नई ट्रेन से व्यापार, पर्यटन और रोज़गार के अवसरों में वृद्धि होगी, सीमावर्ती इलाकों के सामाजिक और आर्थिक विकास में योगदान मिलेगा और राष्ट्रीय बाज़ारों से बेहतर जुड़ाव को बढ़ावा मिलेगा।
इसके साथ ही रेलवे विभाग ने ट्रेन नंबर 22485–22486 नई दिल्ली–मोगा लुधियाना इंटरसिटी एक्सप्रेस को फिरोज़पुर तक बढ़ाने की भी मंज़ूरी दे दी है, जो आज से शुरू हो गई है।

















