नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Indian Women Cricketers Shine After World Cup Win — Brand Value Soars)वनडे वर्ल्ड कप जीत के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ियों की चमक अब मैदान से बाहर भी दिख रही है। स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा और जेमिमा रॉड्रिग्स जैसी खिलाड़ियों की ब्रांड वैल्यू में 50% से ज़्यादा इज़ाफ़े की उम्मीद जताई जा रही है। यह बढ़ोतरी करोड़ों रुपये के नए विज्ञापन सौदों में तब्दील हो सकती है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
बेसलाइन वेंचर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर तुहिन मिश्रा और JSW Sports के CCO करण यादव के अनुसार, महिला खिलाड़ियों की डिमांड अब ऑटोमोबाइल, बैंकिंग, FMCG, लाइफ़स्टाइल, ब्यूटी और एजुकेशन जैसे बड़े सेक्टरों में तेज़ी से बढ़ी है। करण यादव ने बताया कि जेमिमा की ब्रांड वैल्यू 60 लाख से बढ़कर 1.5 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है, जबकि शेफाली की कीमत 40 लाख से बढ़कर एक करोड़ रुपये से अधिक हो गई है।
Video देखें: हो सकता है इस वीडियो को हटाना पड़े,सरकार व दरबार का दबाव कुछ ज्यादा है लेकिन सच एक बार जरूर देख ले।
स्मृति मंधाना इस सूची में सबसे आगे हैं और वर्तमान में हुंडई, गल्फ ऑयल, SBI बैंक और PNB मेटलाइफ़ जैसे दिग्गज ब्रांडों से जुड़ी हैं — जो पहले प्रायः पुरुष खिलाड़ियों से संबंध रखते थे।
महिला खिलाड़ियों की सोशल मीडिया लोकप्रियता भी तेजी से बढ़ रही है। जेमिमा के फॉलोअर्स दोगुने हो चुके हैं, वहीं शेफाली के फॉलोअर्स में 50% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
Video देखें: हथियारों के साथ नशा व ड्रग मनी भी आई काबू। रुपनगर की नंगल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी।
तुहिन मिश्रा का कहना है कि यह सफलता महिला क्रिकेट के व्यावसायिक परिदृश्य को नई दिशा देगी। अब महिलाएं उन क्षेत्रों में अपनी पहचान बना रही हैं, जिन पर पहले पुरुषों का वर्चस्व था — यह भारतीय बाज़ार में सोच के बदलते रुझान का प्रतीक है।

















