चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Fake PSEB Certificate Exposed in Punjab Govt Job Scam)पंजाब में सरकारी नौकरियों में फर्जीवाड़े का एक और गंभीर मामला सामने आया है। इस बार पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) के जाली सर्टिफिकेट की आड़ में फॉरेस्ट विभाग में नौकरी हासिल की गई थी। मामला तब सामने आया, जब वन मंडल अधिकारी, मुक्तसर साहिब के दफ्तर से वेरिफिकेशन के लिए भेजा गया एक सर्टिफिकेट PSEB की जांच में फेल हो गया।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
सर्टिफिकेट चमकौर सिंह नाम के व्यक्ति के नाम पर 2010 का जारी बताया गया था और बठिंडा जिले से संबंधित था। जैसे ही इसे वेरिफिकेशन शाखा में जांचा गया, कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। सर्टिफिकेट पर दर्ज रोल नंबर रिकॉर्ड से मेल नहीं खाता था और उस रोल नंबर पर वास्तव में सुखदेव कुमार नाम का विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुआ था। इतना ही नहीं, सर्टिफिकेट पर लिखी जन्मतिथि भी गलत पाई गई—जहां चमकौर सिंह की उम्र 1977 दर्ज थी, वहीं रिकॉर्ड में संबंधित विद्यार्थी की जन्मतिथि 1986 थी। इस स्पष्ट अंतर ने फर्जीवाड़े की पूरी कहानी उजागर कर दी।
Video देखें: सरकार व SGPC आमने सामने, श्री आनंदपुर साहिब में 350वा शहादत दिवस पर टकराव की स्थिति।
PSEB ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को अपने रिकॉर्ड में ब्लैकलिस्ट कर दिया है और विभाग को इसकी सूचना भेज दी है। अब फॉरेस्ट विभाग उसकी नौकरी रद्द करने के साथ FIR दर्ज करवाने की तैयारी कर रहा है।

Video देखें: हो सकता है इस वीडियो को हटाना पड़े,सरकार व दरबार का दबाव कुछ ज्यादा है लेकिन सच एक बार जरूर देख ले।
गौरतलब है कि हर महीने लगभग दो हजार सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन के लिए बोर्ड के पास पहुंचते हैं, जिनमें कई फर्जी निकलते हैं। इससे पहले भी रेलवे, पंजाब पुलिस, पासपोर्ट कार्यालय, भारतीय सेना और विभिन्न विश्वविद्यालयों में फर्जी सर्टिफिकेट के सहारे नौकरी लेने के कई मामले उजागर हो चुके हैं।

















