भाजपा विधायक ने करवाया था कमरा बुक ? नाबालिग Rape केस में दूसरे BJP विधायक पर बढ़ा सस्पेंस !

शिमला। राजवीर दीक्षित
(BJP MLA Questioned in Minor Rape Case Linked to Chandigarh Hotel Booking)हिमाचल प्रदेश में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपों से जुड़े भाजपा विधायक हंसराज मामले ने एक बार फिर नया मोड़ ले लिया है। अब चंडीगढ़ में जिस होटल के कमरे में कथित तौर पर नाबालिग के साथ यौन शोषण हुआ था, उसकी बुकिंग दूसरे भाजपा विधायक के नाम से होने के बाद पुलिस की जांच और तेज हो गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह दूसरा विधायक मंडी जिले से संबंध रखता है और घटना के दौरान उसकी लोकेशन भी चंडीगढ़ में ही पाई गई है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

जांच में सामने आया है कि होटल में दो कमरे बुक थे—एक में चुराह से भाजपा विधायक हंसराज और युवती ठहरे थे, जबकि दूसरा कमरा मंडी जिले के विधायक ने अपने लिए बुक कराया था। फिलहाल पुलिस की जांच में दूसरे विधायक की भूमिका सिर्फ कमरे की बुकिंग तक सीमित बताई जा रही है, लेकिन उनकी मौजूदगी और संबंधों को लेकर पुलिस कड़ियां जोड़ रही है।

Video देखें: Ludhiana के Toll पर Police व आतंकियों के बीच जबरदस्त फायरिंग।

सूत्रों के अनुसार, पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर दूसरे भाजपा विधायक ने शुरुआत में दबदबा दिखाने की कोशिश की, लेकिन पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामले की गंभीरता देखते हुए जब पुलिस ने घर से उठाने की चेतावनी दी, तो वह खुद चंबा महिला थाना पहुंच गए।

Video देखें: ते+ज+धा+र ह+थि+या+रों से ह+म+ला,खोल दिया सर,तो+ड़ दी बाजू,द+ह+श+त में परिवार।

उधर, मुख्य आरोपी और भाजपा विधायक हंसराज की अग्रिम जमानत पर आज जिला एवं सत्र न्यायालय में फिर सुनवाई होगी। इससे पहले उन्हें 21 नवंबर तक अंतरिम राहत मिली थी। युवती ने पिछले वर्ष भी आरोप लगाए थे, जिनसे बाद में वह लाइव आकर मुकर गई थी। लेकिन हाल ही में दोबारा लगाए गए आरोपों ने मामले को फिर से सुर्खियों में ला दिया है।

Video देखें: ऊना के कस्बा संतोषगढ़ में मिला 35 वर्षीय नौजवान का श+व। कुएं से उठी बदबू ने उड़ा दिए लोगो के होश।