चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Punjab Faces Severe LPG Shortage as Winter Demand Surges)पंजाब में सर्दियों की दस्तक के साथ ही LPG गैस सिलेंडरों की भारी किल्लत ने घरेलू उपभोक्ताओं की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। महानगर के कई इलाकों में गैस सप्लाई 3 से 5 दिनों के बैकलॉग के साथ बेहद धीमी हो गई है। इंडेन और हिंदुस्तान पेट्रोलियम से संबद्ध एजेंसियों तक सिलेंडरों की पर्याप्त आपूर्ति न पहुंचने से स्थिति और गंभीर हो गई है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
डीलरों का कहना है कि गैस कंपनियों की ओर से मांग के अनुरूप सिलेंडरों से लदे ट्रकों की आवक नहीं हो रही, जिसके कारण उनकी लेबर खाली बैठी है और कारोबार पूरी तरह प्रभावित हो गया है। कई एजेंसियों पर तो एक दिन छोड़कर सप्लाई पहुंच रही है, जिससे घरेलू उपभोक्ताओं तक गैस पहुंचाना चुनौती बन गया है।
Video देखें: Ludhiana के Toll पर Police व आतंकियों के बीच जबरदस्त फायरिंग।
वहीं HP से जुड़े डीलरों के अनुसार कंपनी के प्लांट में जारी मेंटेनेंस कार्य ने सप्लाई चेन को और धीमा कर दिया है। डीलर समुदाय का कहना है कि यह काम सर्दियों से पहले पूरा किया जाना चाहिए था, ताकि ऊंची मांग वाले इस मौसम में उपभोक्ताओं को किसी तरह की परेशानी न झेलनी पड़े।
बताया जा रहा है कि सर्दियों में LPG की खपत 20 से 25 प्रतिशत तक बढ़ जाती है। चाय-कॉफी, रोटी-सब्जी और पानी गर्म करने जैसी आवश्यक जरूरतों के चलते मांग अचानक उछाल पर है।
Video देखें: ते+ज+धा+र ह+थि+या+रों से ह+म+ला,खोल दिया सर,तो+ड़ दी बाजू,द+ह+श+त में परिवार।
डीलरों ने चेतावनी दी कि यदि सप्लाई स्थिति जल्द नहीं सुधरी तो शहर में गैस सिलेंडरों को लेकर पैनिक जैसा माहौल बन सकता है। उधर इंडेन के सेल्स अधिकारी अरजन कुमार का कहना है कि प्लांट बंद रहने और तेज बढ़ती मांग के कारण फिलहाल डेढ़ से दो दिन की वेटिंग है, जिसे जल्द सामान्य करने की कोशिश जारी है।

















