श्री आनंदपुर साहिब। राजवीर दीक्षित
(Students Flock to See Special Assembly Set Up in Anandpur Sahib)श्री आनंदपुर साहिब में भाई जैता जी मेमोरियल परिसर में बनाई गई विशेष विधानसभा को देखने के लिए छात्रों का रुझान लगातार बढ़ता जा रहा है। सरकारी स्कूलों के हज़ारों विद्यार्थी हर दिन यहां पहुँचकर न सिर्फ इस अनोखे सदन का अवलोकन कर रहे हैं, बल्कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया की बारीकियों को भी समझ रहे हैं। विद्यार्थियों और शिक्षकों में दिख रहा यह उत्साह साबित करता है कि युवा पीढ़ी राजनीतिक जागरूकता की ओर तेजी से कदम बढ़ा रही है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की पहल और खालसा पंथ के जन्मस्थान श्री आनंदपुर साहिब में गुरु तेग बहादुर जी की शहादत को समर्पित एक दिवसीय सत्र ने इस विशेष विधानसभा को ऐतिहासिक महत्व प्रदान किया है। वहीं, विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां द्वारा लिए गए फैसले ने स्कूलों के बच्चों को इस पवित्र सदन का निकट से दौरा करने का अवसर दिया है।
Video देखें: हिमाचल फिर शर्मिंदा है,झाड़ियां में मिला नवजात का श+व !
शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस की प्रेरणा से इलाके के कई सरकारी स्कूलों—खासकर सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल—की छात्राओं ने विधानसभा के भीतर जाकर यहां होने वाली प्रक्रियाओं और निर्णयों को समझने का अनमोल अनुभव प्राप्त किया। स्कूल प्रिंसिपल नीरज कुमार के अनुसार, यह विशेष विधानसभा 29 नवंबर तक आम जनता के लिए खुली रहेगी, ताकि अधिक से अधिक लोग इसे देख सकें।
Video देखें: जाने किस तरह हुआ साजिश का पर्दाफाश और अब मंत्री हरजोत सिंह बैंस के सामने है क्या क्या चुनोतियाँ !
विधानसभा पहुँचने वाले छात्रों ने मुख्यमंत्री मान, शिक्षा मंत्री बैंस और स्पीकर संधवां का आभार जताते हुए कहा कि इस अवसर ने उनके भीतर भविष्य में राजनीति और जनसेवा की दिशा में आगे बढ़ने का उत्साह जगाया है।
Video देखें: पहले कार को मारी ट+क्क+र फिर ब+द+मा+शी पर उतर आया युवक।
Video देखें: Historic Night in Anandpur Sahib:Stunning 500-Drone Show for Guru Teg Bahadur Ji’s 350th Anniversary

















