पंजाब मंत्रिमंडल का बड़ा फैसला — सरकारी पैनल में शामिल होंगे प्राइवेट डॉक्टर

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Punjab Cabinet Clears Major Move: Private Doctors to Join Government Panel)पंजाब सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए बड़ा फैसला लिया है। मंत्रिमंडल की आज हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि राज्य में प्राइवेट डॉक्टरों को सरकारी पैनल में शामिल किया जाएगा। यह फैसला लंबे समय से सरकारी अस्पतालों में महसूस की जा रही डॉक्टरों की कमी को दूर करने के उद्देश्य से लिया गया है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

सरकार के मुताबिक, शुरुआती चरण में लगभग 300 प्राइवेट डॉक्टरों को इस पैनल में शामिल किया जाएगा। स्वास्थ्य ढांचे में आई खामियों को दूर करने और मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए यह कदम बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सरकारी अस्पतालों में बढ़ती मरीज संख्या और विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी को देखते हुए यह फैसला समय की बड़ी जरूरत थी।

Video देखें: हिमाचल फिर शर्मिंदा है,झाड़ियां में मिला नवजात का श+व !

वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि पैनल में शामिल होने वाले डॉक्टरों को उचित मानदेय भी दिया जाएगा। दिन में ड्यूटी देने वाले डॉक्टर को 1,000 रुपये प्रतिदिन, जबकि रात की ड्यूटी के लिए 2,000 रुपये प्रतिदिन का भुगतान किया जाएगा। इससे डॉक्टरों को प्रोत्साहन मिलेगा और अस्पतालों में 24 घंटे बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित हो सकेंगी।

Video देखें: जाने किस तरह हुआ साजिश का पर्दाफाश और अब मंत्री हरजोत सिंह बैंस के सामने है क्या क्या चुनोतियाँ !

सरकार का दावा है कि इस नई पहल से आम जनता को राहत मिलेगी और मरीजों को समय पर इलाज मिल सकेगा। स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की दिशा में पंजाब सरकार की यह पहल व्यापक बदलाव का मार्ग प्रशस्त कर सकती है।

Video देखें: पहले कार को मारी ट+क्क+र फिर ब+द+मा+शी पर उतर आया युवक।

Video देखें: Historic Night in Anandpur Sahib:Stunning 500-Drone Show for Guru Teg Bahadur Ji’s 350th Anniversary