नकली DigiLocker का ख़तरा! आपकी पहचान और दस्तावेज़ पर मंडरा रहा बड़ा साइबर जोखिम

नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Fake DigiLocker Alert: Govt Warns Users of Data Theft Risk)देशभर के स्मार्टफोन यूज़र्स के लिए एक बड़ी चेतावनी जारी हुई है। भारत सरकार ने फेक DigiLocker ऐप्स के बढ़ते खतरे को देखते हुए नागरिकों को सतर्क रहने की अपील की है। डिजिटल इंडिया के आधिकारिक X अकाउंट पर की गई ताज़ा पोस्ट में बताया गया है कि ऐप स्टोर पर कुछ नकली DigiLocker ऐप्स उपलब्ध हैं, जो बिल्कुल असली ऐप जैसे दिखते हैं लेकिन यूज़र्स का निजी डेटा चुराने का काम करते हैं। सरकार ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि कोई भी ऐप इंस्टॉल करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि वह विश्वसनीय स्रोत से है और असली डेवलपर द्वारा जारी किया गया है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

अधिकारियों के मुताबिक DigiLocker इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) के अधीन देश का आधिकारिक डिजिटल दस्तावेज़ भंडार है, जहां नागरिक अपने पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन रजिस्ट्रेशन और शैक्षणिक प्रमाणपत्र जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज़ सुरक्षित रखते हैं। ऐसे में यदि कोई भी यूज़र गलती से नकली ऐप में अपने दस्तावेज़ अपलोड कर देता है, तो उसकी पहचान, गोपनीयता और सुरक्षा गंभीर खतरे में पड़ सकती है।

Video देखें: भाखड़ा नंगल प्रोजेक्ट की सुरक्षा में लापरवाही,BBMB की रिहाशी कॉलोनी से पकड़े गए शातिर अ+प+रा+धी।

सरकार ने सलाह दी है कि यदि किसी ने गलती से फेक DigiLocker ऐप डाउनलोड कर लिया है, तो उसे तुरंत अपने फोन से हटाएँ और उससे जुड़े सभी अकाउंट्स के पासवर्ड बदल दें। साथ ही, असली DigiLocker ऐप की पहचान भी बताई गई है—यह National e-Governance Division (NeGD) द्वारा विकसित किया गया है और इसकी आधिकारिक वेबसाइट digilocker.gov.in है।
सरकार ने नागरिकों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसकी पूरी जानकारी जांचने की अपील की है, ताकि डिजिटल सुरक्षा खतरे में न पड़े।

Video देखें: बीमा के पैसे लेने के लिए पुतले का ही अंतिम संस्कार करने चले लोग आ गए काबू।

Video देखें: हिमाचल फिर शर्मिंदा है,झाड़ियां में मिला नवजात का श+व !