चंडीगढ़ में सनसनीखेज वारदात: जिम जाते युवक की 5 गोलियां मारकर हत्या!

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Targeted Shooting in Chandigarh: Youth Killed with 5 Bullets, Gang War Suspected)चंडीगढ़ में सोमवार देर शाम सेक्टर-26 के टिंबर मार्केट इलाके में हुई एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे शहर में दहशत फैला दी। तीन हथियारबंद बदमाशों ने किया कार (KIA) में जा रहे युवक इंद्रप्रीत सिंह उर्फ पैरी की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार बदमाश पहले से उसका पीछा कर रहे थे। मौके पर पहुंचे चश्मदीदों ने बताया कि क्रेटा कार में आए हमलावरों ने ओवरटेक कर उसकी कार रोकी और उतरते ही पांच गोलियां दाग दीं। सभी गोलियां पैरी को लगीं, जिनमें एक छाती पर लगी घातक साबित हुई। घायल पैरी को तुरंत PGI ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

वारदात की जानकारी मिलते ही चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला की सीमाएं सील कर दी गईं। पुलिस टीमों ने पूरे शहर में नाकाबंदी कर CCTV फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। SSP कंवरदीप कौर ने कहा कि हमलावर जल्द गिरफ्त में होंगे।

Video देखें: भाखड़ा नंगल प्रोजेक्ट की सुरक्षा में लापरवाही,BBMB की रिहाशी कॉलोनी से पकड़े गए शातिर अ+प+रा+धी।

इंद्रप्रीत पैरी चंडीगढ़ सेक्टर-33 का रहने वाला था और PU इलेक्शन में सक्रिय रहता था। उसका खुद का आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया है। उसके खिलाफ 12 केस दर्ज हैं, जिनमें वह जमानत पर बाहर था। पैरी के पिता सतिंदर पाल पंजाब पुलिस में इंस्पेक्टर रहे हैं, जबकि उसका भाई ASI है। हैरानी की बात यह है कि उसकी हत्या से मात्र सवा महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी, जिसमें कई बड़े राजनीतिक व उद्योग जगत के लोग शामिल हुए थे।

Video देखें: बीमा के पैसे लेने के लिए पुतले का ही अंतिम संस्कार करने चले लोग आ गए काबू।

हत्या के बाद सोशल मीडिया पर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के साथ पैरी की पुरानी तस्वीरें वायरल होने लगी हैं। पुलिस को शक है कि यह वारदात गैंगवार से जुड़ी हो सकती है और पैरी की किसी गैंग से रंजिश इसका कारण बनी हो। हालांकि पुलिस ने अभी किसी भी एंगल की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

Video देखें: हिमाचल फिर शर्मिंदा है,झाड़ियां में मिला नवजात का श+व !