बुलेट पर सवार 19-19 साल के नौजवान मार रहे थे पटाखे पुलिस ने दबोचा,जांच में नंगल-ऊना के युवकों से मिला चिट्टा।

ऊना/नंगल । राजवीर दीक्षित

(Youth Caught Bursting Firecrackers on Bullet; Drugs Recovered)हिमाचल के ऊना जिले के इंडस्ट्रियल एरिया मैहतपुर में पुलिस ने यातायात चेकिंग के दौरान एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस थाना मैहतपुर की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ युवक बुलेट मोटरसाइकिल पर पटाखे जैसी आवाज़ें निकालकर ध्वनि प्रदूषण फैला रहे हैं। इसी आधार पर पुलिस ने नाका लगाकर वाहनों की जांच शुरू की। इसी दौरान भटौली की दिशा से आ रही बुलेट बाइक (नं. HP20F-1681) को रोककर पूछताछ की गई।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

बाइक चालक ने अपना नाम अंश द्विवेदी, पुत्र श्री त्रिलोकीनाथ, निवासी गांव व डाकघर बास, तहसील नंगल, जिला रोपड़ (पंजाब) बताया, जबकि पीछे बैठे युवक की पहचान मोहित कुमार, पुत्र श्री दविंद्र कुमार, निवासी गांव व डाकघर जखेड़ा, जिला ऊना के रूप में हुई। पुलिस टीम ने बाइक की तलाशी ली तो सीट के नीचे से 10.50 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की गई, जिससे पुलिस टीम भी हैरान रह गई।
तुरंत प्रभाव से दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया और उनके खिलाफ ND&PS Act के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही, ध्वनि प्रदूषण और यातायात नियमों के उल्लंघन पर MV एक्ट की धाराएं भी जोड़ी गई हैं।

Video देखें: भाखड़ा डैम से भी बेहतरीन पन बिजली प्रोजेक्ट की होने जा रही शुरुआत

सब-इंस्पेक्टर नरिंदर सिंह ने बताया कि मामला बेहद गंभीर है और जांच तेज गति से आगे बढ़ रही है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि आरोपी चिट्टा कहां से लाए थे और इसे कहां सप्लाई किया जाना था। इस कार्रवाई को पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है, क्योंकि यह ना सिर्फ नशे के नेटवर्क पर लगाम लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण है बल्कि ध्वनि प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ भी कड़ी चेतावनी है।
मामले की जांच जारी है और पुलिस आने वाले दिनों में और खुलासे की संभावना जता रही है।

Video देखें: 🚨 पुतिन को प्लेन से उतरते ही मिला बड़ा सरप्राइज़! PM मोदी ने तोड़ दिया प्रोटोकॉल — रूस भी रह गया हैरान

Video देखें: सरकार को घेरने के लिए धर्मशाला में रखी गई भाजपा की रैली में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भाषण देते रह गए और लोग कुर्सियां खाली कर निकल गए।

Video देखें: लो जी यह भी देख लो युवक महिला उम्मीदवार का नामांकन ही लेकर भाग गया ताकि वह चुनाव न लड़ सके। पंजाब में चुनावो के दौरान आज की घटना।