केंद्र का पंजाब को बड़ा तोहफ़ा: 95 साल पुराना अंग्रेज़ों का रेल प्रोजेक्ट फिर शुरू

नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Historic Kadian–Beas Rail Project Revived by Centre)पंजाब को केंद्र सरकार की ओर से बड़ा उपहार मिला है। लंबे समय से ठंडे बस्ते में पड़ी कादियां–ब्यास रेल लाइन परियोजना को आखिरकार दोबारा शुरू करने का रास्ता साफ हो गया है। यह वही प्रोजेक्ट है जिसे ब्रिटिश शासन ने 1929 में मंज़ूरी दी थी और 1932 तक इसका एक-तिहाई निर्माण पूरा भी हो चुका था, लेकिन यह अचानक बंद हो गया था। अब केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के हस्तक्षेप के बाद केंद्र ने इस ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को “डीफ़्रीज़” करने का फैसला लिया है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पहले ही स्पष्ट किया जा चुका है कि पंजाब में रेलवे विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इसी के तहत 40 किलोमीटर लंबी इस रेल लाइन के निर्माण को प्राथमिकता देते हुए उत्तरी रेलवे ने भी आधिकारिक पत्र जारी कर दिया है। रेलवे बोर्ड जल्द ही इस परियोजना का एस्टिमेट पास करेगा, जिसके बाद निर्माण कार्य दोबारा शुरू होगा।

Video देखें: भाखड़ा डैम से भी बेहतरीन पन बिजली प्रोजेक्ट की होने जा रही शुरुआत

इस रेल लाइन को क्षेत्र के लिए गेमचेंजर माना जा रहा है। खासकर ‘स्टील सिटी’ के नाम से मशहूर बटाला की संघर्षरत औद्योगिक इकाइयों को इससे नया जीवन मिलने की उम्मीद है। बेहतर कनेक्टिविटी से उद्योगों को परिवहन लागत में राहत और व्यापार में तेजी मिलेगी। केंद्रीय मंत्री बिट्टू ने अधिकारियों को सभी बाधाओं को तुरंत दूर करने के निर्देश देते हुए कहा कि यह रेल लाइन पंजाब की आर्थिक वृद्धि में अहम भूमिका निभाएगी।

Video देखें: 🚨 पुतिन को प्लेन से उतरते ही मिला बड़ा सरप्राइज़! PM मोदी ने तोड़ दिया प्रोटोकॉल — रूस भी रह गया हैरान

करीब एक सदी पुराने इस प्रोजेक्ट का पुनर्जीवन न सिर्फ पंजाब के विकास को गति देगा, बल्कि क्षेत्र की ऐतिहासिक विरासत को भी नई पहचान देगा।

Video देखें: सरकार को घेरने के लिए धर्मशाला में रखी गई भाजपा की रैली में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भाषण देते रह गए और लोग कुर्सियां खाली कर निकल गए।

Video देखें: लो जी यह भी देख लो युवक महिला उम्मीदवार का नामांकन ही लेकर भाग गया ताकि वह चुनाव न लड़ सके। पंजाब में चुनावो के दौरान आज की घटना।