नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Crores in Demonetised Notes Seized in Major Delhi Raid)उत्तर दिल्ली के वज़ीरपुर इलाके में की गई एक बड़ी कार्रवाई ने राजधानी में सनसनी फैला दी है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान कई करोड़ रुपये की विमुद्रीकृत (डिमोनेटाइज्ड) पुरानी मुद्रा बरामद की है। यह पुरानी करंसी 500 और 1,000 रुपये के उन्हीं नोटों की है, जिन्हें केंद्र सरकार ने नवंबर 2016 की नोटबंदी के दौरान अवैध घोषित कर दिया था।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को ग़ैर-क़ानूनी नकदी लेन-देन की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद एक विशेष टीम का गठन कर वज़ीरपुर में रेड की गई। मौके से पुलिस को कई बड़े बैग मिले जिनमें बंद हो चुकी नोटों की गड्डियां भरी हुई थीं। आशंका है कि यह रकम किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा हो सकती है, जो अभी भी पुरानी मुद्रा के जरिए अवैध कारोबारी गतिविधियों को संचालित कर रहा था।
Video देखें: BBMB के ‘एक्शन’ से पहले अदालत का ‘सीज फायर’, कारोबारियों को मिली राहत।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि छापेमारी के दौरान कई व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया, जो इन बैगों के पास मौजूद थे। इसके अलावा, नकदी की ढुलाई में इस्तेमाल दो वाहनों को भी जब्त कर लिया गया है। शुरुआती अनुमान के मुताबिक, बरामद राशि काफी बड़ी है, और इसका इस्तेमाल किस उद्देश्य से किया जा रहा था, इसकी जांच जारी है।
Video देखें: देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के सपनो के शहर का अस्तित्व खतरे में,32 आवासों को खाली करवाने की तैयारी में BBMB,देखें सूची।
एक पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की, “हम हिरासत में लिए गए लोगों से लगातार पूछताछ कर रहे हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह पुरानी मुद्रा कहाँ से लाई गई और इसके पीछे कौन-सा गिरोह सक्रिय है।”
घटना के बाद से इलाके में चर्चा का माहौल है, जबकि पुलिस इस मामले को बड़े वित्तीय अपराध की कड़ी के रूप में देख रही है। आगे की जांच तेज़ी से जारी है।
Video देखें: जब तक तो में कलाकार था तब तक….
Video देखें: जुमले ही जुमले….भगवंत सिंह मान ने सुनाई बात।

















