नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Do These Things at Home in 2026 for Year-Long Prosperity)नया साल 2026 दस्तक देने वाला है और इसके साथ ही लोगों की उम्मीदें, सपने और समृद्धि की कामनाएं भी जुड़ी हैं। अंक ज्योतिष और न्यूमरोलॉजी के अनुसार वर्ष 2026 को सूर्य का वर्ष माना जा रहा है, जो शक्ति, ऊर्जा, सफलता और धन से जुड़ा होता है। ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि यदि साल की शुरुआत सही उपायों के साथ की जाए, तो पूरे वर्ष सकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकते हैं।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
विशेषज्ञों के अनुसार, 2026 में वास्तु और ज्योतिष से जुड़े कुछ सरल उपाय अपनाकर घर में सुख-शांति, खुशहाली और आर्थिक मजबूती लाई जा सकती है। घर के उत्तर-पूर्व कोने में तांबे का सूर्य यंत्र स्थापित करना, उत्तर दिशा में भगवान कुबेर की मूर्ति रखना और चांदी के पात्र में चावल भरकर रखना—ये सभी उपाय धन के निरंतर प्रवाह को बढ़ाने वाले माने जाते हैं।
Video देखें: ओह तेरी : गुस्सा इतना कि अपने ही साथियों पर ट्रक चढ़ा दिया।
इसके अलावा, तिजोरी में लाल या पीला कपड़ा, सोने-चांदी के सिक्के और शुभ यंत्र रखने से आर्थिक स्थिति मजबूत होने की मान्यता है। वहीं, घर में सूरजमुखी का पौधा या लाल-पीले फूल लगाना सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है।
ज्योतिष शास्त्र में मुख्य द्वार को भी बेहद महत्वपूर्ण माना गया है। शुभ रंगों से रंगा हुआ मुख्य द्वार नए अवसरों और आर्थिक प्रगति का प्रतीक माना जाता है। दरवाजे पर स्वस्तिक बनाना और शुभ अवसरों पर दीपक जलाना भी लाभकारी बताया गया है।
कुल मिलाकर, 2026 की शुरुआत यदि इन शुभ उपायों के साथ की जाए, तो साल भर धन, सफलता और खुशहाली का मार्ग प्रशस्त हो सकता है।
Video देखें: सतलुज घाट पर बैठ कर सकून पाने की इच्छा रखने वालों के लिए यह वॉयरल वीडियो काफी फायदेमंद साबित होगा
Video देखें: “2 दिन तक सड़क कि+ना+रे पड़ा रहा युवक… इ+ला+ज को त+र+स+ता रहा इंसान ! ‘द टारगेट न्यूज़’ ने उठाई आवाज़
Video देखें: सियासत गरम ! डिप्टी CM के बयान के बाद अफसरों में खौ+फ, लिस्ट तैयार?

















