हमीरपुर। राजवीर दीक्षित
(Hamirpur Police Arrest Two for Chitta, MLA’s Relative Among Them)हमीरपुर पुलिस ने गश्त के दौरान अलग-अलग मामलों में दो युवकों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों के पास से कुल लगभग 2 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
पहले मामले में बड़सर विधानसभा क्षेत्र के गांव ओक निवासी शुभम शर्मा (26) को गलोड़ क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि शुभम की गतिविधियों पर पहले से संदेह था, जिसके बाद गश्त के दौरान उसे पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से करीब 1 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
Video देखें: फाइनेंस कंपनी के दबाव में ख+त्म कर ली युवक ने जीवनलीला !
दूसरे मामले ने राजनीतिक हलकों में भी हड़कंप मचा दिया। बड़सर से भाजपा विधायक इंद्र दत्त लखनपाल के भतीजे आकाश शर्मा (27) निवासी गांव नेरी को संमलेहड़ा जंगल से गिरफ्तार किया गया। आकाश के पास से 1 ग्राम चिट्टा और इसे तोलने वाली इलेक्ट्रॉनिक मशीन भी पुलिस ने जब्त की। बताया जा रहा है कि आरोपी विधायक के साले का बेटा है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अब पुलिस यह जांच कर रही है कि आरोपी केवल उपभोक्ता हैं या इसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क सक्रिय है। इसके अलावा, चिट्टा कहां से आया, किसे सप्लाई किया जाना था और इसमें और कौन-कौन शामिल है, इसकी गहराई से पड़ताल की जा रही है।
Video देखें: 11 दिन पहले शादी… आज मातम! शाही रियासत के राजकुमार राणा बलाचोरिया की मौ+त से हिल गई हिमाचल-पंजाब सीमा
पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की निशानदेही और डिजिटल सबूतों के आधार पर पूरे मामले की स्पष्ट तस्वीर सामने आएगी। इस कार्रवाई के बाद स्थानीय राजनीतिक और सामाजिक हलकों में कड़ी चर्चा जारी है।
Video देखें: हिमाचल में चिट्टे की पूरी दस्तक देखें एक साथ कितने नौजवान आए काबू।
Video देखें: ओह तेरी : गुस्सा इतना कि अपने ही साथियों पर ट्रक चढ़ा दिया।

















