नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Woman Doctor Leaves Bihar After Hijab Controversy)बिहार की सियासत इन दिनों एक संवेदनशील और विवादित मुद्दे को लेकर गरमा गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक सार्वजनिक मंच पर महिला डॉक्टर नुसरत का हिजाब हटवाए जाने की घटना ने राजनीतिक और सामाजिक हलकों में तीखी बहस छेड़ दी है। इस घटना के बाद खुद को अपमानित महसूस कर रहीं डॉ. नुसरत ने बिहार छोड़ने का फैसला कर लिया और अगले ही दिन अपने परिवार के साथ कोलकाता लौट गईं। यह मामला केवल एक व्यक्तिगत अपमान तक सीमित नहीं रहा, बल्कि महिलाओं की गरिमा, धार्मिक स्वतंत्रता और सार्वजनिक मंचों पर व्यवहार जैसे बड़े सवालों को जन्म दे रहा है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
घटना के बाद डॉ. नुसरत मानसिक सदमे में हैं। उनकी एक करीबी सहेली के अनुसार, नुसरत पढ़ाई में बेहद मेधावी रही हैं और डॉक्टर बनना उनका सपना था, लेकिन अब वह बिहार में नौकरी करने को लेकर असमंजस में हैं। परिवार उन्हें समझाने की कोशिश कर रहा है, फिर भी इस घटना ने उनके आत्मसम्मान को गहरी ठेस पहुंचाई है।
Video देखें: फाइनेंस कंपनी के दबाव में ख+त्म कर ली युवक ने जीवनलीला !
वहीं, इस मुद्दे ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है। लखनऊ में कवि मुनव्वर राणा की बेटी और समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता सुमैया राणा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और संजय निषाद के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर शिकायत दर्ज करवाई है। विपक्ष इस मामले को महिला सम्मान और अल्पसंख्यक अधिकारों से जोड़कर सरकार पर निशाना साध रहा है।
Video देखें: 11 दिन पहले शादी… आज मातम! शाही रियासत के राजकुमार राणा बलाचोरिया की मौ+त से हिल गई हिमाचल-पंजाब सीमा
डॉ. नुसरत का कहना है कि उन्होंने हमेशा हिजाब में ही पढ़ाई की और सार्वजनिक स्थानों पर भी इसी तरह जाती रही हैं। उनके साथ ऐसा व्यवहार पहले कभी नहीं हुआ। यह घटना न केवल उनके लिए बल्कि समाज के लिए भी एक गंभीर सवाल छोड़ गई है कि सार्वजनिक जीवन में महिलाओं के सम्मान की सीमाएं आखिर कौन तय करेगा।
Video देखें: हिमाचल में चिट्टे की पूरी दस्तक देखें एक साथ कितने नौजवान आए काबू।
Video देखें: ओह तेरी : गुस्सा इतना कि अपने ही साथियों पर ट्रक चढ़ा दिया।

















