हिमाचल की दवाओं पर बड़ा खेल : 47 मेडिसिन फेल, मरीजों की सेहत दांव पर,विभाग ‘एक्शन’ में।

शिमला। राजवीर दीक्षित
(47 Medicines Made in Himachal Fail Quality Tests)हिमाचल प्रदेश की फार्मा इंडस्ट्री को लेकर एक गंभीर और चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आई है। राज्य में निर्मित 47 दवाएं गुणवत्ता मानकों पर फेल पाई गई हैं, जबकि देशभर में कुल 200 दवाओं के सैंपल मानकों पर खरे नहीं उतर सके हैं। इनमें बुखार, शुगर, दिल और मिर्गी जैसी गंभीर बीमारियों में इस्तेमाल होने वाली आम दवाएं भी शामिल हैं, जिससे मरीजों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) और राज्य दवा नियंत्रक विभाग ने नवंबर महीने में इन दवाओं के सैंपल जांच के लिए उठाए थे। जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि कई नामी और रोज़मर्रा में इस्तेमाल की जाने वाली दवाएं गुणवत्ता परीक्षण में फेल हो गईं। इनमें पैरासिटामोल, क्लोपिडोग्रेल, एस्प्रिन, मेटफोर्मिन, रेमिप्रिल, सोडियम वैल्प्रोएट और मेबेवेरिन हाइड्रोक्लोराइड जैसी दवाएं शामिल हैं।

Video देखें: वही हुआ न जिसकी हम बात करते थे,पंजाब में आम आदमी पार्टी के मंत्री हरजोत सिंह बैंस का स्वयंभू कमांडर हार गया

जिला-wise आंकड़ों पर नजर डालें तो सबसे ज्यादा 28 सैंपल सोलन जिले की फार्मा इकाइयों के फेल पाए गए हैं। इसके अलावा सिरमौर जिले की 18 और ऊना जिले की एक दवा कंपनी के सैंपल मानकों पर खरे नहीं उतरे। सिरमौर के कालाअंब स्थित एक कंपनी की रेमिप्रिल, ग्लेमीप्राइड, निसोलोन और कैटोरोलेक जैसी कई दवाएं फेल घोषित की गई हैं। वहीं बद्दी, नालागढ़, बरोटीवाला, मानपुरा, पांवटा साहिब और सोलन की अन्य इकाइयां भी जांच के घेरे में आई हैं।

Video देखें: पहले बहन की मौत अब घर के इकलौते बेटे का शव नहर से मिला,हर कोई हैरान,आखिर वारदात का असली सच क्या है !

राज्य दवा नियंत्रक डॉ. मनीष कपूर ने बताया कि संबंधित कंपनियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिए गए हैं और फेल दवाओं का स्टॉक बाजार से वापस मंगवाया जाएगा। नियमों के तहत दोषी कंपनियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह मामला न केवल फार्मा उद्योग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाता है, बल्कि आम लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी बड़ी चेतावनी है।

Video देखें: फाइनेंस कंपनी के दबाव में ख+त्म कर ली युवक ने जीवनलीला !

Video देखें: हिमाचल में चिट्टे की पूरी दस्तक देखें एक साथ कितने नौजवान आए काबू।

Video देखें: ओह तेरी : गुस्सा इतना कि अपने ही साथियों पर ट्रक चढ़ा दिया।