RBI का बैंकों में नया चेक क्लियरेंस सिस्टम कब होगा लागू ? फैसला अचानक टला

नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(RBI Postpones Phase-2 Fast Check Clearance, Customer Relief Delayed)भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने अचानक नए फास्ट चेक क्लियरेंस सिस्टम (Phase-2) को लागू करने की योजना को स्थगित कर दिया है। जनवरी 2026 से लागू होने वाला यह बदलाव ग्राहकों के लिए बेहद लाभकारी माना जा रहा था। योजना के अनुसार, चेक जमा होने के तीन घंटे के भीतर पास या रद्द किए जाने थे और फंड तुरंत खातों में ट्रांसफर किए जाने थे।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

हालाँकि, 24 दिसंबर को जारी सर्कुलर में RBI ने Phase-2 को अगले नोटिस तक स्थगित कर दिया। इसके तहत बैंकों को चेक की इमेज प्राप्त होने के तीन घंटे के भीतर मंजूरी या अस्वीकार करना अनिवार्य था। यदि समय पर जवाब नहीं मिलता, तो चेक अपने आप क्लियर माना जाता। Phase-2 के स्थगित होने के कारण ग्राहक तुरंत फंड प्राप्त करने की सुविधा से अभी वंचित रहेंगे।

Video देखें: हिमाचल प्रदेश के IGMC में डॉक्टर ने मरीज की धुनाई कर डाली।

RBI ने स्पष्ट किया है कि वर्तमान Phase-1 नियमों के तहत चेक क्लियरिंग जारी रहेगी। Phase-1 में चेक ट्रंकेशन सिस्टम (CTS) के तहत कंटीन्यूअस क्लियरिंग एंड सेटलमेंट (CCS) सिस्टम लागू किया गया था, जिससे चेक की भौतिक गति की आवश्यकता खत्म हो गई और डिजिटल इमेज तथा MICR डेटा से क्लियरिंग संभव हुई।

Video देखें: पंजाब हिमाचल सीमा पर नंगल…के जंगल कट रहे हैं… कानून सो रहा है… और मा+फि+या बेखौफ घूम रहा है !

Phase-2 के स्थगित होने के बावजूद, RBI ने प्रोसेसिंग समय में कुछ आंशिक बदलाव किए हैं—पेशकश विंडो सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक और मंजूरी/अस्वीकृत समय शाम 7 बजे तक। RBI ने संकेत दिया है कि नई तारीख अलग से घोषित की जाएगी। तब तक, मौजूदा नियमों के तहत क्लियरिंग जारी रहेगी।

Video देखें: तख्त साहिब की गरिमा सर्वोपरि,बिना सहमति कोई निर्माण मंज़ूर नहीं,श्री आनंदपुर साहिब में विकास या आस्था ?

ग्राहकों को सुपर-फास्ट चेक क्लियरेंस के लिए थोड़े और इंतजार की जरूरत होगी, जबकि बैंकिंग प्रणाली की स्थिरता सुनिश्चित की जा रही है।

Video देखें: रुपनगर शहर में गांवों को शामिल करने के विरोध में जोरदार प्रदर्शन ! मक्कड़-वाही-सत्याल में तकरार,जोरदार गहमागहमी बिगड़ गया माहौल !