3G की दुनिया हुई समाप्त, इस टेलीकॉम कंपनी की नई योजना से जुड़े बड़े राज़!

नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(BSNL to Shut Down 3G Services, Millions of Users to Be Affected)देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) एक बड़े तकनीकी बदलाव की ओर बढ़ रही है। कंपनी ने अपनी 3जी सेवा को पूरी तरह बंद करने का फैसला लिया है, जिससे देशभर के करोड़ों यूज़र्स पर सीधा असर पड़ने वाला है। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है, जब भारत में 4जी नेटवर्क का तेजी से विस्तार हो रहा है और डिजिटल कनेक्टिविटी को और मजबूत किया जा रहा है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

सूत्रों के अनुसार, बीएसएनएल ने सभी टेलीकॉम सर्किलों को निर्देश जारी कर दिए हैं कि जिन क्षेत्रों में 4जी नेटवर्क की कवरेज पूरी हो चुकी है, वहां 3जी सेवा को चरणबद्ध तरीके से बंद किया जाए। हालांकि, अभी भी देश के कई शहरों और कस्बों में 3जी सेवाएं सक्रिय हैं, लेकिन आने वाले दिनों में इन्हें भी बंद कर दिया जाएगा।

Video देखें: हिमाचल प्रदेश के IGMC में डॉक्टर ने मरीज की धुनाई कर डाली।

ट्राई (TRAI) के आंकड़े बताते हैं कि बीएसएनएल के बड़ी संख्या में ग्राहक अभी भी 2जी और 3जी सिम का उपयोग कर रहे हैं। ऐसे में सेवा बंद होने के बाद यूज़र्स को अपनी 3जी सिम को 4जी में अपग्रेड कराना अनिवार्य होगा। वहीं, जिन ग्राहकों के पास 4जी या 5जी सपोर्ट करने वाला मोबाइल फोन नहीं है, उन्हें नया हैंडसेट खरीदने की जरूरत पड़ सकती है।

Video देखें: पंजाब हिमाचल सीमा पर नंगल…के जंगल कट रहे हैं… कानून सो रहा है… और मा+फि+या बेखौफ घूम रहा है !

बीएसएनएल ने इस साल के अंत तक देशभर में एक लाख 4जी टावर लगाने का लक्ष्य रखा था, जिनमें से लगभग 97 हजार टावर पहले ही स्थापित किए जा चुके हैं। खास बात यह है कि यह पूरा नेटवर्क स्वदेशी तकनीक पर आधारित है और 5जी-रेडी है। 4जी रोलआउट पूरा होते ही कंपनी 5जी सेवाओं पर काम शुरू करेगी।

Video देखें: तख्त साहिब की गरिमा सर्वोपरि,बिना सहमति कोई निर्माण मंज़ूर नहीं,श्री आनंदपुर साहिब में विकास या आस्था ?

ग्राहकों को जोड़े रखने के लिए बीएसएनएल नए साल पर किफायती प्लान और आकर्षक ऑफर्स भी पेश कर रही है, जिनमें 100GB डेटा जैसी सुविधाएं शामिल हैं। यह फैसला बीएसएनएल के डिजिटल भविष्य की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

Video देखें: रुपनगर शहर में गांवों को शामिल करने के विरोध में जोरदार प्रदर्शन ! मक्कड़-वाही-सत्याल में तकरार,जोरदार गहमागहमी बिगड़ गया माहौल !