भारतीय अर्थव्यवस्था में बड़ा बदलाव: भारत का निवेश घटकर 200 अरब डॉलर पर पहुँचा

नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(India Cuts US Bond Exposure, Boosts Gold Reserves)वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था में एक बड़ा और रणनीतिक बदलाव देखने को मिल रहा है। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने अपनी विदेशी मुद्रा प्रबंधन नीति में अहम कदम उठाते हुए अमेरिकी डॉलर और अमेरिकी सरकारी बॉन्ड पर निर्भरता कम करना शुरू कर दिया है, जबकि सोने में निवेश को प्राथमिकता दी जा रही है। ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, अमेरिकी बॉन्ड में भारत का कुल निवेश घटकर 200 अरब डॉलर से नीचे आ गया है, जो देश की बदलती आर्थिक सोच को दर्शाता है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

पिछले एक वर्ष के दौरान RBI ने अमेरिकी ट्रेज़री बॉन्ड में अपनी हिस्सेदारी 50 अरब डॉलर से अधिक घटाई है। विशेषज्ञों का मानना है कि डॉलर में लगातार उतार-चढ़ाव, अमेरिका की मौद्रिक नीतियाँ और वैश्विक भू-राजनीतिक तनाव इस फैसले के पीछे मुख्य कारण हैं। भारत अब अपने विदेशी मुद्रा भंडार को अधिक सुरक्षित और संतुलित बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है, ताकि भविष्य के संभावित आर्थिक झटकों से बेहतर तरीके से निपटा जा सके।

Video देखें: BBMB इंफोर्समेंट विभाग का बड़ा ‘एक्शन’,बाजारों में हड़कम्प,नाजायज कब्जो को हटाने पहुंची टीम ने दिए दो टूक आदेश !

इसी रणनीति के तहत RBI ने सोने के भंडार को तेज़ी से बढ़ाया है। भारत का कुल स्वर्ण भंडार अब 880 मीट्रिक टन के पार पहुँच चुका है। इतिहास गवाह है कि आर्थिक संकट के समय सोना सबसे भरोसेमंद और सुरक्षित संपत्ति माना जाता है, इसी कारण केंद्रीय बैंक धीरे-धीरे अपनी विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों का एक बड़ा हिस्सा सोने में परिवर्तित कर रहा है।

Video देखें: “जिनके अपने घर शीशे के हो वह दूसरों के घरों पर पत्थर नही मारते”, सुने एक ऐसी खबर जिसके बाद आपके भी शरीर के रेंगटे खड़े हो जाएंगे।

इन बदलावों के बावजूद भारत की समग्र आर्थिक स्थिति मज़बूत बनी हुई है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार लगभग 685 अरब डॉलर के स्तर पर स्थिर है, जो न केवल आयात बिलों के भुगतान में सहायक है बल्कि रुपये की स्थिरता बनाए रखने में भी अहम भूमिका निभा रहा है। यह कदम भारत की दीर्घकालिक आर्थिक सुरक्षा और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण संकेत माना जा रहा है।

Video देखें: पंजाब-नगर कौंसिल चुनाव-सरकार की हालत खराब,कांग्रेस का विश्वास डगमगाया,भाजपा में नेतृत्व की कमी,खास खबर।