माघी के संदेश संग विकास का संकल्प, तख्त केसगढ़ साहिब में हरजोत बैंस की अरदास..

श्री आनंदपुर साहिब। राजवीर दीक्षित
(Maghi Celebrations: Harjot Singh Bains Prays for Welfare, Accelerated Development)माघी के पावन पर्व पर पंजाब सरकार के शिक्षा तथा सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के कैबिनेट मंत्री स. हरजोत सिंह बैंस ने तख्त श्री केसगढ़ साहिब में शीश नवाकर गुरु साहिब के चरणों में समस्त मानवता की भलाई के लिए अरदास की। इस अवसर पर उन्होंने 40 मुक्तों की महान शहादत को नमन करते हुए माघी पर्व के ऐतिहासिक और आध्यात्मिक महत्व को रेखांकित किया। स. बैंस ने कहा कि माघी केवल एक धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि त्याग, बलिदान और सेवा की प्रेरणा देने वाला दिन है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

कैबिनेट मंत्री ने संगतों को माघी और मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गुरु साहिब की कृपा से ही समाज प्रगति और समृद्धि की राह पर आगे बढ़ता है। उन्होंने पंजाब, देश और दुनिया की खुशहाली के लिए गुरु गोबिंद सिंह जी तथा माता नैना देवी जी की कृपा की कामना की।
इस पावन अवसर पर स. बैंस ने विकास और जनकल्याण को लेकर बड़े संदेश भी दिए। उन्होंने बताया कि माघी के पर्व से हलके में विकास कार्यों की रफ्तार और तेज की जाएगी। गांवों में लंबे समय से लंबित खेल मैदान, पुस्तकालय, नर्सरी और सामुदायिक केंद्रों के कार्य तेजी से पूरे किए जा रहे हैं। इसके साथ ही सड़कों को 18 फुट चौड़ा करने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।

Video देखें: BBMB इंफोर्समेंट विभाग का बड़ा ‘एक्शन’,बाजारों में हड़कम्प,नाजायज कब्जो को हटाने पहुंची टीम ने दिए दो टूक आदेश !

उन्होंने बताया कि नगर काउंसिल श्री आनंदपुर साहिब को पूरी तरह सीसीटीवी से लैस कर प्रदेश का पहला सुरक्षित नगर बनाने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं, जबकि कीरतपुर साहिब और नंगल में भी विकास परियोजनाएं जारी हैं।

Video देखें: “जिनके अपने घर शीशे के हो वह दूसरों के घरों पर पत्थर नही मारते”, सुने एक ऐसी खबर जिसके बाद आपके भी शरीर के रेंगटे खड़े हो जाएंगे।

शिक्षा और रोजगार को सरकार की प्राथमिकता बताते हुए स. बैंस ने कहा कि मिशन रोजगार के तहत वर्ष की शुरुआत में करीब 700 युवाओं को नौकरियां दी जा चुकी हैं और आने वाले समय में लेक्चरार व मास्टर कैडर की भर्तियां भी जल्द होंगी। मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के विदेश दौरों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि इससे पंजाब में निवेश बढ़ रहा है, जो राज्य की अर्थव्यवस्था, रोजगार और विकास के लिए सकारात्मक संकेत है।

Video देखें: पंजाब-नगर कौंसिल चुनाव-सरकार की हालत खराब,कांग्रेस का विश्वास डगमगाया,भाजपा में नेतृत्व की कमी,खास खबर।