नई दिल्ली । राजवीर दीक्षित
“SBI Raises MCLR Rates, Impacting Loan EMIs for Customers” देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने ग्राहकों को तगड़ा झटका दिया है। बैंक ने विभिन्न कर्जों को महंगा करने का ऐलान किया है। बढ़ी हुई ब्याज दरें आज से ही लागू हो गई हैं, जिससे एसबीआई के ग्राहकों को अब लोन पर ज्यादा ब्याज भरना पड़ेगा।
एसबीआई ने बढ़ाई ब्याज दरें: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, बैंक ने अपने एमसीएलआर (मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेडिंग रेट्स) में बदलाव किया है। एमसीएलआर में 5 से 10 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की गई है, जिसका मतलब है कि एमसीएलआर में 0.05 प्रतिशत से 0.10 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है। ये बदलाव आज 15 जुलाई से लागू हो गए हैं।
➡️ देखें Video: स्पाइस जेट की कर्मचारी ने सीआईएसएफ के जवान को मारा थप्पड़, गिरफ्तार।
बढ़ जाएगा ईएमआई का बोझ: एसबीआई द्वारा एमसीएलआर में बढ़ोतरी करने से उसके विभिन्न लोन प्रोडक्ट महंगे हो सकते हैं। लाखों ग्राहकों के ऊपर ब्याज का बोझ बढ़ सकता है और उन्हें ज्यादा ईएमआई का भुगतान करना पड़ सकता है।
एसबीआई ने की इन दरों में बढ़ोतरी:
- एक महीने के लोन टेन्योर पर एमसीएलआर को 5 बीपीएस बढ़ाकर 8.35 प्रतिशत किया गया।
- तीन महीने के लोन टेन्योर पर एमसीएलआर को 10 बीपीएस बढ़ाकर 8.4 प्रतिशत किया गया।
- छह महीने के लोन टेन्योर पर एमसीएलआर को 10 बीपीएस बढ़ाकर 8.75 प्रतिशत किया गया।
- एक साल के लोन टेन्योर पर एमसीएलआर को 10 बीपीएस बढ़ाकर 8.85 प्रतिशत किया गया।
- दो साल के लोन टेन्योर पर एमसीएलआर को 10 बीपीएस बढ़ाकर 8.95 प्रतिशत किया गया।
- तीन साल के लोन टेन्योर पर एमसीएलआर को 5 बीपीएस बढ़ाकर 9 प्रतिशत किया गया।
होम लोन वाले ग्राहकों को राहत: हालांकि राहत की बात है कि एमसीएलआर बढ़ने से एसबीआई के होम लोन ग्राहकों पर असर नहीं पड़ेगा। एसबीआई के होम लोन की ब्याज दरें एस्टर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट्स पर आधारित होती हैं। एसबीआई ने फिलहाल ईबीएलआर में कोई बदलाव नहीं किया है।