चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित
(AAP Announces Incharges for Punjab’s Four Assembly By-Elections) पंजाब में अभी चुनावी क्रम खत्म होने वाला नही है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने प्रदेश में होने जा रहे चारों विधानसभा उप चुनाव के लिए अपने इंचार्ज और को-इंचार्ज को नियुक्त कर दिए हैं।
‘आप’ जालंधर वेस्ट सीट पर जीत के बाद दूसरे हलकों में भी पार्टी अपनी मजबूत दावेदारी पेश करना चाहती है।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनावों के बाद पंजाब के चार हलकों के विधायकों के सांसद बनने के बाद सीटें खाली हो गई थी।
➡️ Canada से ‘द टारगेट न्यूज’ इस लाइन को Click करें और देखे लोगो के दिन की शुरुआत।
AAP की तरफ से जारी किए गए आदेशों के अनुसार, पंजाब में डेरा बाबा नानक, गिद्दड़बाहा, चब्बेवाल और बरनाला विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव होने हैं।
पार्टी ने चब्बेवाल से कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस को इंचार्ज व कर्मबीर सिंह घुम्मन को को-इंचार्ज, डेरा बाबा नानक से कुलदीप सिंह धालीवाल को इंचार्ज और अमनशेर सिंह शैरी कलसी को को-इंचार्ज नियुक्त किया है।
➡️ देखें Video: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के कंसर्ट में जस्टिन ट्रुडो का सरप्राइज विजिट
इसी तरह गिद्दड़बाहा से अमन अरोड़ा को इंचार्ज व दविंदर सिंह लाड़ी को को-इंचार्ज, और बरनाला से गुरमीत सिंह मीत हेयर को इंचार्ज और चेतन सिंह जोड़ामाजरा को को-इंचार्ज घोषित किया है।
इन्हें तुरंत दी गई जिम्मेवारी के अनुसार अपने अपने हल्के में सरगर्म होने के लिए भी कहा गया है।