डीसी रूपनगर ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को बस स्टैंड के निर्माण के दौरान सर्विस रोड बनाने के दिए निर्देश

रूपनगर । राजवीर दीक्षित

(With the aim of completing public transport related services to the residents of Rupnagar city soon) रूपनगर शहरवासियों को जनतक ट्रांसपोर्ट संबंधित सेवाएं जल्द पूर्ण करने के मकसद के साथ उपायुक्त डॉ. प्रीति यादव ने बाईपास पर निर्माणाधीन नए बस स्टैंड का अब तक किए गए कार्य समीक्षा के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की तथा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को निर्देश दिए कि बस स्टैंड के निर्माण के दौरान सर्विस रोड का निर्माण की कारगुजारी को मुकम्मल करने की हिदायत की ताकि यातायात प्रबंधन की पर्याप्त व्यवस्था की जा सके।

इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों से अब तक किए गए कार्यों का विस्तृत ब्यौरा लिया तथा निर्देश दिए कि बस स्टैंड का कार्य नियमों के तहत मानक तरीके से किया जाए। जिसके बाद उन्होंने पेयजल के लिए ट्यूबवेल तथा सीवरेज कनेक्शन के कार्यों में तेजी लाने को कहा।

➡️ Video: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान अचानक राजपुरा की तहसील में पहुंचे, देखें फिर क्या हुआ।

उन्होंने एनएचआई के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बस स्टैंड का रूट इस तरह से डिजाइन किया जाए कि वहां पर बाकी यातायात को ट्रैफिक का सामना न करना पड़े।

उन्होंने कहा कि रूपनगर में बस स्टैंड की सर्विस न होने के कारण आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन हलातों के मद्देनजर में बस स्टैंड से संबंधित प्रत्येक कार्य को निर्धारित समय में मुकम्मल करना यकीनी बनाया जाए ताकि आम लोगों को नवनिर्मित बस स्टैंड की सेवाएं जल्द से जल्द प्रदान की जा सकेंगी।

इस अवसर पर एक्सियन लोक निर्माण विभाग दविंदर कुमार, एक्सियन एनएचडी बी.एस. भारद्वाज, एक्सियन जल आपूर्ति माइकल, जेई करण पुरी, एसडीई आनंद सैनी, एसडीओ इंप्रूवमेंट ट्रस्ट कुलविंदर सिंह व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।