स्टोन क्रशरों से 75 लाख की रंगदारी मांगने वाला हिमाचल ऊना का RTI एक्टिविस्ट लाखों रुपए के कैश के साथ गिरफ्तार।

शिमला/ऊना । राजवीर दीक्षित

(RTI Activist Exposed: Caught Red-Handed in Rs 25 Lakh Extortion Scandal) खबर हिमाचल प्रदेश के ऊना से है। यहां विजिलेंस टीम ने सूचना का अधिकार मांगने वाले (RTI) एक्टिविस्ट को 25 लाख रुपए की रंगदारी के साथ गिरफ्तार किया गया है। जानकारी में विजिलेंस ने ऊना निवासी राज शर्मा को चंडीगढ़ से दबोचा है। विजिलेंस ने ऊना थाना में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई भी शुरू कर दी है।

➡️ पंजाब में नशों की मुहिम ने श्री आनंदपुर साहिब में दम तोड़ा देखें Video इस लाइन को Click करें।

विजिलेंस टीम के अनुसार, राज शर्मा ने दो स्टोन क्रशर संचालकों से 75 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। वह लगातार उक्त दोनों क्रशरों के खिलाफ आर टी आई डाल रहा था।

उसने पैसा न मिलने की सूरत में कोर्ट में केस करने की धमकी दी थी। क्रशर संचालक रोहन विज और गुरसाजन बेदी ने इसकी सूचना विजिलेंस को दी थी।

इसके बाद विजिलेंस ने राज शर्मा को पकड़ने के लिए ट्रैप लगाया। राज शर्मा 75 लाख में से 25 लाख की पहली किश्त लेने को तैयार हो गया और विजिलेंस ने उसे चंडीगढ़ से रकम के साथ ही गिरफ्तार किया है।