50 हजार रिश्वत के साथ DM गिरफ्तार: विजिलेंस ने रंगे हाथ पकड़ा ।

चंडीगढ़/नाहन । राजवीर दीक्षित

(Divisional Manager Caught Demanding Bribe from Contractor) हिमाचल प्रदेश में विजिलेंस एवं एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने 50 हजार रुपए रिश्वत के साथ एक डीएम को गिरफ्तार किया है । मामला नाहन में राज्य वन निगम के साथ जुड़ा है जहां डिवीजनल मैनेजर (DM) ने ठेकेदार से रिश्वत मांगी थी।

ठेकेदार की शिकायत पर विजिलेंस टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और गिरफ्तार किया। विजिलेंस ने नाहन थाने में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

नंगल डैम: सतलुज दरिया में युवक ने मारी छलांग, युवक की पहचान भी हुई। देखें सारी जानकारी। Video देखने के लिए इस लिंक को क्लिक करें

सूचना के अनुसार, वन निगम के ठेकेदार के 67 लाख रुपए से भी ज्यादा के बिल पेंडिंग है। लंबे समय से ठेकेदार इन्हें क्लियर करने की मांग कर रहा था, और वन निगम कार्यालय के चक्कर काट रहा था। जिसके एवज में DM ने ठेकेदार से रिश्वत मांगी और तब जाकर बिल का भुगतान करने की बात कही।

डीएम ने पेमेंट रिलीज करने की एवज में 2 फीसदी कमीशन 1,34000 डिमांड रखी थी। शुक्रवार को ठेकेदार ने 50 हजार रुपए की पहली किश्त डीएम को दे दी थी। इस दौरान वहां सादे लिबास में मौजूद विजिलेंस टीम ने आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।